नारनौल। उपमंडल के गांव भांखरी निवासी अमित यादव सुपुत्र मुकेश कुमार का चयन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंर्तगत कार्यरत नेहरू युवा केंद्र संगठन में राष्ट्रीय युवा कोर के स्वयंसेवक के रूप में हुआ है। ज़िला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव ने नियुक्ति पत्र सौंपते हुए अमित यादव को शुभकामनाएं दीं तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।
स्वयंसेवकों का चयन
ज़िला युवा अधिकारी ने बताया कि ज़िले भर से कुल 18 स्वयंसेवकों का चयन ब्लॉक स्तर पर किया गया है। ये पूरे वर्ष सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देने वाले हैं। अमित यादव ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र संगठन, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंर्तगत कार्य करता है तथा युवाओं एवं समाज में संगठन नित नए कीर्तिमान रच रहा है।
यह भी पढ़े: आज सरकारी अस्पतालों की ओपीडी है बंद..
स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं
इस अवसर पर ज़िला युवा अधिकारी नित्यानंद यादव और लेखाकार महेंद्र कुमार ने सभी चयनित स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें उनकी जिम्मेदारियों तथा संगठन की कार्यशैली से अवगत कराया।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/