फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के जन्मदिवस पर ग्रेटर फरीदाबाद स्थित एकॉर्ड अस्पताल और एचआरपी सेवा फाउंडेशन की तरफ से ओल्ड फरीदाबाद गोपी कॉलोनी स्थित प्रेम प्रकाश आश्रम में मेला स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कार्डियोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. ऋषि गुप्ता, न्यूरोलॉजी डिपार्टमेंट के चेयरमैन डॉ. रोहित गुप्ता मुख्य रूप उपस्थित रहे। शिविर के संयोजक सचिन रहे। इस दौरान 250 में लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। डॉ. ऋषि ने केंद्रीय राज्य मंत्री को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि शिविर के माध्यम से जरूरतमंद लोगों के द्वार तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का प्रयास किया गया।
केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर
जिससे लोगों को घर के नजदीक ही निशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा मिल सके। जिसका शिविर में पहुंचे सैकड़ों लोगों ने लाभ लिया। उन्होंने कहा कि यह कार्य आगे भी जारी रहेगा। डॉ. रोहित ने इसे मरीजों के लिए हितकारी करार दिया।
वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. रोहित गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के नेतृत्व में सरकार बेहतर कार्य कर रही है। जन्मदिन की उन्हें बधाई। उन्होंने बताया कि अनेक जरूरतमंद लोग महंगे इलाज के डर से अस्पतालों तक नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में वरिष्ठ डॉक्टरों की टीम स्वयं उनके द्वार पर पहुंची है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में सबसे अधिक हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और पैरालिसिस होता है। जागरूकता के अभाव में लोग समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं। जिससे कई बार मरीजों की जान तक चली जाती है।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर का गीत सोशल मीडिया एक्स पर किया था पोस्ट
इन बीमारियों से बचने के उपाय
शिविर में लोगों का ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय रोग, दिमागी बीमारियों सहित अनेक जांचे की गई। जिसमें 70 से 80 लोगों में बीपी और शुगर की समस्या सामने आई है। लोगों को इन बीमारियों से बचने के उपाय बताए गए। बीमारियों के शुरुआती लक्षणों की जानकारी दी गई। जिससे समय रहते बीमारियों को बढ़ने से रोका जा सके। शिविर के संयोजक सचिन ने कहा कि अलग अलग क्षेत्रों में खासकर ग्रामीण इलाकों में लगाए जाते रहेंगे। जिससे गांव वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
खबरों के लिए जुड़े रहे: https://deshrojana.com/