फरीदाबाद। राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में 1 फरवरी से 3 फरवरी 2024 तक प्राचार्या डॉक्टर रुचिरा खुल्लर के निर्देशन में महिला प्रकोष्ठ के अंतर्गत 3 दिन cooking workshop का आयोजन किया गया । कार्यक्रम संयोजिका (women cell incharge) डॉ. चारू मिड्डा तथा डॉ. ललिता चौधरी व डॉ. अंकिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।
यह भी पढ़े: दहेज प्रथा, साइबर अपराध तथा सामाजिक मुद्दों के बारे में किया जागरूक
छात्राओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
कॉलेज की प्रचार्या जी ने बताया कि cooking Workshop में 35 छात्राओ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया ।इस कार्यशाला मे millets reciepe बताई गई और प्रियंका पवार dietician ने nutrition पर व्याख्यान दिया। डॉ. सबीना सिंह, डॉ. शालिनी मल्होत्रा, डॉ कमल कुमार और डॉ प्रियंका पराशर, निशा तेवतिया, मंजु रानी इस मौके पर उपस्थित रहे व सभी छात्रों को भविष्य में इस प्रकार की कार्य शालाओ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com/