गुरुग्राम। जिला में मलेरिया व डेंगू जैसी मच्छर जनित बीमारियों के प्रभावी ढंग से रोकथाम व एनीमिया से मुक्ति के लिए शुक्रवार को डीसी निशांत कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीसी ने मलेरिया व डेंगू रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं तथा कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने मलेरिया से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले क्षेत्रों के बारे में पूछा तथा इन क्षेत्रों में मलेरिया मुक्ति के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग मलेरिया की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों के साथ साथ लोगों में भी इसके रोकथाम के उपायों के प्रति भी जागरूकता लाए, ताकि गुरुग्राम जिला में मलेरिया व डेंगू के प्रसार से पूर्व ही इसकी रोकथाम के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा सके।
डीसी ने बैठक में उपस्थित विभिन्न सरकारी विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी अधिकारी अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी स्थानों की सफाई करवाने का कार्य करे। इसके साथ साथ सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मलेरिया रोकथाम गतिविधि में अपने सहभागिता के साथ-साथ आवश्यक सहयोग जैसे गढ्डे भरना, नालियों की सफाई, पेय जल स्त्रोतों के आस-पास जमे हुए पानी की निकासी, बिखरे पड़े टायरो में पानी जमा न होने दें, कूलर आदि का पानी बदलते रहे।
डीसी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कहा कि वे जिला के सभी स्कूलों में वाटर टैंक की चेकिंग करने के साथ ही स्कूल परिसर में स्वच्छता का स्तर पर भी चेक करें। स्कूली बच्चों के बीच इसके लक्षण व बचाव के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्रदान करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करें। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करें की उनके अधिकार क्षेत्र में जहां भी वाटर लाइन में कहीं लीकेज है व कहीं पर भी सीवरेज के होल खुले है तो उनको समय रहते दुरुस्त करवाएं।