यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह हुए दर्दनाक हादसे ने सबको सन्न कर दिया है। यहां प्राइवेट बस और एक स्विफ्ट कार में जोरदार भिड़ंत हो गई। जैसे ही गाड़ियां आपस में टकराई दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दौरान कार में लोग मौजूद थे जो आग की लपटों में ज़िंदा जल गए।
मथुरा के थाना महावन इलाके में यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा हो गया। यहां एक डबल डेकर स्लीपर बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई तभी पीछे आ रही स्विफ्ट डिजायर कार बस से भिड़ गई। टक्कर होते ही दोनों वाहनों में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच लोगों ने कार के अंदर ही दम तोड़ दिया। मौके पर सूचना पाकर पुलिस और दमकल की पहुंची और काफी मशक्कत के बाद हालातों पर काबू पा लिया गया।
डिवाइडर से टकराई प्राइवेट बस आगरा की ओर से नोएडा जा रही थी तभी अचानक चलते- चलते सड़क पर तिरछी हो गई और पीछे से आ रही एक स्विफ्ट कार उसमें भीड़ गई। बस के डीजल टैंक में आग लगने से बस और कार दोनों आग की लपटों में समा गए।
यह भी पढ़ें : डंपर ने ऑटो में मारी टक्कर, एक की मौत व पांच घायल
इस बीच बस में करीब 50 यात्री मौजूद रहें। जिनमें से कुछ कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे
लेकिन कार सवार लोगों को यह मौका नहीं मिला और वह कार के अंदर ही जिंदा जल गए। बस में सवार लोगों में से कुछ दुर्घटना में घायल हो गए।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/