PM Narendra Modi in Rewari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा के रेवाड़ी पहुंचे। रेवाड़ी में पीएम मोदी (PM Modi) ने कहा कि देश-दुनिया में मोदी की गारंटी योजना की चर्चा है और अब मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए आपके आशीर्वाद की जरूरत है।
प्रधानमंत्री ने रेवाड़ी (Rewari) की जनता को बड़ी सौगात दीं है। उन्होंने कहा- यह राज्य तभी विकसित होगा जब यहां आधुनिक सड़कें बनेंगी, रेलवे का आधुनिक नेटवर्क होगा और जब यहां बड़े और अच्छे अस्पताल होंगे। इस अवसर पर पीएम ने अपने पुराने दिनों को याद किया उन्होंने कहा कि ‘2013 में जब मुझे भाजपा (BJP) ने पीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया था, तब मेरा पहला कार्यक्रम रेवाड़ी में हुआ था और रेवाड़ी ने मुझे 272 पार का आशीर्वाद दिया था और आपका वो आशीर्वाद पूरा भी हुआ। अब लोग कह रहे हैं कि मैं फिर एक बार रेवाड़ी (Rewari) आया हूं, तो आपका आशीर्वाद है- अबकी बार NDA सरकार 400 पार। इस बीच कई कामों से जुड़ी लगभग 10 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं सौंपने का अवसर मिला जिसमें रेवाड़ी एम्स, गुरुग्राम मेट्रो और कई रेल लाइंस शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : मोदी रेवाड़ी में देश के 22वें एम्स का करेंगे शिलान्यास : राजकुमार वोहरा
आपका आशीर्वाद बड़ी संपत्ति’
पीएम मोदी (Modi) ने कहा कि, “विकसित भारत बनाने के लिए हरियाणा (Haryana) का विकसित होना बहुत जरूरी है। और यह सब आपके आशीर्वाद के बिना अधूरा है ,मेरे लिए आप लोगों का आशीर्वाद बहुत बड़ी संपत्ति है। पूरी दुनिया में भारत आपके आशीर्वाद से नई ऊंचाइयों पर पहुंचा है। ” पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने बताया “अभी थोड़ी देर पहले मुझे हरियाणा को रेवाड़ी एम्स, नई रेल लाइन, मेट्रो लाइन और एक म्यूजियम समेत 10,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं सौंपने का अवसर मिला है। भगवान राम (Ram) का आशीर्वाद ऐसा है कि आजकल मुझे हर जगह ऐसे पवित्र कार्यों से जुड़ने का अवसर मिलता है.”
कांग्रेस पर कसा तंज
पीएम अपने भाषण के दौरान कांग्रेस (Congress) पर भी प्रहार करते नज़र आए। उन्होंने कहा कि, “कांग्रेस के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे है इसलिए हमारे खिलाफ साजिश करती रहती है। लेकिन उनका जवाब जनता देती है। कांग्रेस एक परिवार की पार्टी है और अब कांग्रेस (Congress) के पुराने नेता सब एक-एक कर छोडकर जा रहे है। इस बार भी कांग्रेस ने मेरे खिलाफ सारे मोर्च खोल दिए हैं। इनका ट्रैक रिकॉर्ड घोटालों का रहा है। यह वही लोग है जो भगवान राम को काल्पनिक कहते थे, जो कभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने, वे भी जय सिया राम का नारा लगाने लगे हैं।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/