झारखण्ड में चंपई सोरेन की मंत्रिमंडल के विस्तार की प्रक्रिया आज पूरी कर ली गई। इस बीच नई कैबिनेट में हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन के साथ 8 मंत्रियों ने शपथ ली। जिनमें दीपक बिरुआ ,बैजनाथ राम, मिथलेश ठाकुर, बेबी देवी ने मंत्री पद की शपथ ली।
झारखंड में भूमि घोटाला केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। इसके बाद 2 फरवरी को विशेष राजनीतिक परिस्थितियों में गठित नई सरकार में चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली जिसके बाद आज चंपई सोरेन सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। इस बीच कांग्रेस खेमे से रामेश्वर उरांव, बादल पत्रलेख और बन्ना गुप्ता मंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा से बसंत सोरेन, मिथिलेश ठाकुर,बैद्यनाथ राम और दीपक बिरुआ ने मंत्री पद की शपथ ली। साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि बसंत सोरेन को डिप्टी सीएम भी बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : Haryana : पीएम मोदी ने सुनाया रेवाड़ी से जुड़ा किस्सा, बोले ‘मोदी की गारंटी’ का पहला गवाह है
हालांकि शपथ ग्रहण से पहले कांग्रेस नेताओं की तरफ से हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। वह मंत्रिमंडल में पुराने नेताओं को शामिल किए जाने से नाराज थे। इस बीच विरोध में कांग्रेस के कई नेता सर्किट हाउस के बाहर जमा हो गए। इस सबको शांत करने के लिए पार्टी के बड़े नेता राजेश ठाकुर समेत प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर सर्किट हाउस पहुंचे और नेताओं से सलाह मशवरा करके उनको मनाया और सब एकजुट हो कर राजभवन पहुंचे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/