Friday, February 7, 2025
12.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadमोहना कट को लेकर किसानों ने आधे घंटे बंद रखा KGP एक्सप्रेसवे

मोहना कट को लेकर किसानों ने आधे घंटे बंद रखा KGP एक्सप्रेसवे

Google News
Google News

- Advertisement -

फरीदाबाद। करीब पांच महीने (128 दिनों) से मोहना गांव में ग्रीन एक्सप्रेसवे पर उतार चढ़ाव की मांग को लेकर धरने पर बैठे किसानों ने सोमवार को KGP एक्सप्रेसवे पर जाम लगा दिया। पुलिस और किसानों के बीच इस दौरान जमकर बहसबाजी भी हुई, पुलिस ने किसानों को हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन करीब आधे घंटे तक किसान KGP को जाम करके वहीं डटे रहे। उनका कहना है कि सरकार ने मात्र आश्वासन दिया है, लिखित में कोई आदेश कट को लेकर नहीं दिए है।

KGP एक्सप्रेसवे

कट देने की CM ने की थी घोषणा

गौरतलब है कि मोहना गांव होते हुए चंदावली के पास से होकर ग्रीन एक्सप्रेसवे जेवर एयरपोर्ट पर लगता है। जिस पर CM ने किसानों की मांग पर एक कार्यक्रम में मोहना गांव को ग्रीन एक्सप्रेसवे पर उतार चढ़ाव के लिए कट देने की घोषणा की थी। लेकिन जब इसका काम शुरू हुआ, तो कट हरियाणा के मोहना के बजाय यूपी के फरैदा गांव में बना दिया गया। जिसे देखते हुए किसानों का गुस्सा बढ़ गया और उन्होंने सरकार व सीएम को अपना वायदा याद दिलाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

धरने पर किसान

किसानों ने जाम किया KGP एक्सप्रेसवे

किसान करीब 128 दिनों से धरने पर बैठे है। चार फरवरी को किसानों ने 19 फरवरी को बड़ा फैसला देने का निर्णय लिया था, जिसे देखते हुए किसानों ने सोमवार को KGP एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया। इस दौरान उन्होंने सीएम समेत सांसद व केन्द्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर पर गंभीर आरोप लगाए।

यह भी पढ़ें : विधायक राजेश नागर से मिले सरपंच व आसपास के गांव की सरदारी

केन्द्रीय मंत्री पर लगाए आरोप

गुर्जर पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री ने अपने फायदे के लिए यूपी के फरैदा गांव में कट बनवा दिया है, क्योंकि वहां उनके रिश्तेदारों की जमीने हैं, ऐसे में फरीदाबाद के निवासियों के बजाय उक्त कट का फायदा यूपी के किसानों को होगा। जिसे देखते हुए वह मोहना में कट दिए जाने की मांग को लेकर धरने पर हैं। उन्होंने कहा कि सीएम व केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी उन्हें दस दिन का समय दिया था, लेकिन अभी तक उन्होंने अपना वायदा पूरा नहीं किया, जिसे देखते हुए उन्होंने जाम लगाया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तीन मार्च तक उन्हें मोहना में कट के लिए लिखित में लेटर नहीं मिला, तो वह केजीपी पर धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

शराब तस्करों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी सैनिक कॉलोनी की टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस उपायुक्त NIT कुलदीप सिंह के द्वारा अपराधिक मामलों में संल्पित आरोपियों की धर-पकड़ के दिए गए दिशा निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते...

उत्तराखंड की भूमि संतों, तपस्वियों और ऋषियों की साधना स्थली रही है- योगी आदित्यनाथ

*धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों का संरक्षण समाज के आध्यात्मिक विकास के लिए आवश्यक- सीएम योगी**- तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल पहुंचे...

Recent Comments