Saturday, January 4, 2025
14.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaवेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड जाएंगे रहाणे

वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड जाएंगे रहाणे

Google News
Google News

- Advertisement -

नई दिल्ली। भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ उसकी सरजमीं पर दो टेस्ट की सीरीज के बाद इंग्लिश काउंटी टीम लीसेस्टरशर की ओर से डिविजन दो में खेलेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान रहाणे ने इसी महीने की शुरूआत में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के साथ भारतीय टीम में सफल वापसी की थी। वह फाइनल मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी थे।


अजिंक्य रहाणे ने जनवरी में लीसेस्टशर के साथ करार किया था और आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्हें जून से सितंबर के बीच टीम के लिए आठ प्रथम श्रेणी मैच के अलावा पूरा रॉयल लंदन कप (50 ओवर का घरेलू टूनार्मेंट) खेलना था। हालांकि भारतीय टेस्ट टीम में वापसी के कारण वह इस काउंटी टीम से नहीं जुड़ पाए।
इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने बताया, अजिंक्य वेस्टइंडीज में दो टेस्ट (जिसके 24 जुलाई को खत्म होने की संभावना है) के बाद सीधे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे और बाकी सत्र के लिए लीसेस्टरशर से जुड़ेंगे। वह अगस्त में रॉयल लंदन कप में खेलेंगे और सितंबर में संभवत: चार काउंटी मैच खेलेंगे क्योंकि उनके सीमित ओवरों की टीम में जगह बनाने की उम्मीद नहीं है।
अजिंक्य रहाणे दूसरी बार काउंटी क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। इससे पहले वह 2019 सत्र में हैम्पशर की ओर से खेले थे जब उन्हें 50 ओवर के विश्व कप की टीम से बाहर कर दिया गया था। डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत की पहली पारी में 89 रन बनाने वाले रहाणे ने हाल में 83 टेस्ट में पांच हजार रन पूरे किए।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Congress Manipur:खरगे ने भाजपा पर लगाया मणिपुर को जलाने का आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर में हिंसा की ताजा घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय...

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा न होने से डिजिटल लेनदेन में जोखिम

डॉ. सत्यवान सौरभभारत में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस का उदय परिवर्तनकारी रहा है। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आॅफ इंडिया के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में यूपीआई...

Goa Tourist: गोवा जाने वाले घरेलू पर्यटकों की संख्या 27 प्रतिशत बढ़ी

20 से 31 दिसंबर 2024 तक गोवा का डाबोलिम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा यात्रियों की भीड़ से गुलजार रहा। इस अवधि में 683 घरेलू उड़ानों से 1.20 लाख यात्रियों और 27 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से 4,700 यात्री गोवा पहुंचे।

Recent Comments