रेसलर्स विवाद में नाबालिग पहलवान के पिता ने साक्षी मलिक के धमकी मिलने के बाद बयान बदलने के दावे का खंडन करते हुए कहा कि उनके परिवार को किसी भी तरह की धमकी नहीं मिली थी। साक्षी मलिक को अपना बयान स्पष्ट करने की ज़रूरत है। हमारे परिवार के खिलाफ धमकी के ऐसे किसी भी दावे में कोई सच्चाई नहीं है। हमें जो करना चाहिए था, वह हम पहले ही कर चुके हैं। दरअसल, साक्षी मलिक द्वारा एक वीडियो जारी करके दावा किया गया था कि नाबालिग पहलवान ने पहले ही पुलिस और मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयान दे दिया था। इस बार परिवार को मिली धमकी के कारण उसने अपने बयान बदल दिए। जिसके आधार पर ही पुलिस द्वारा कोर्ट में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल की गई है।
नाबालिग पहलवान के आरोपों के कारण लगा था पॉक्सो एक्ट
देश के शीर्ष तीन पहलवानों साक्षी मलिक, विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया सहित प्रमुख पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर 7 पहलवानों के यौन शोषण के आरोप लगाते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी। इन पहलवानों में एक नाबालिग पहलवान का भी नाम शामिल था। उसी नाबालिग पहलवान की शिकायत पर ही बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।
नाबालिग पहलवान के केस मामले में क्लोज़र रिपोर्ट क्यों
नाबालिग पहलवान द्वारा बृजभूषण पर पहले यौन शोषण के आरोप लगाए गए थे। बाद में उसने अपने पहले बयान से पलटते हुए कहा कि सिर्फ ट्रायल में ही भेदभाव हुआ है। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने दोनों बयान कोर्ट में दर्ज कराए। इसके साथ ही गुरूवार को पुलिस ने नाबालिग के यौन शोषण केस में दिल्ली की पटिआला हाउस कोर्ट में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल कर दी। दिल्ली पुलिस द्वारा इस रिपोर्ट में कहा गया कि जांच के दौरान यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले इसलिए इस केस को बंद किया जा रहा है। वहीं दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि पॉक्सो एक्ट मामले में हमने पीड़ित के पिता और पीड़ित के द्वारा दिए गए बयानों के आधार पर कोर्ट से केस को रद्द करने के लिए अपील की है। इस केस की अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। फिलहाल यह कोर्ट ही तय करेगा कि बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस चलेगा या नहीं।
हमारी बच्ची मोहरा क्यों बने
दिल्ली पुलिस द्वारा पटिआला हाउस कोर्ट में गुरूवार को नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस में क्लोज़र रिपोर्ट दाखिल की गई थी। इसके बाद अब नाबालिग पहलवान के दादा ने मीडिया के सामने आकर कहा कि सिर्फ हमारी बच्ची ही मोहरा क्यों बने? शुरू में इन्होने तीन लड़कियों का नाम लिया था। हमारी बेटी के अलावा और 2 कौन हैं, उन्हें सामने क्यों नहीं लाया जा रहा।