Palwal News : किसानों के साथ केंद्र हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे बार-बार दमन के खिलाफ, किसानों की सभी फसलों की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी देने तथा किसान व मजदूर की संपूर्ण कर्जामुक्ति जैसी अन्य मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन में सरकार व प्रशासन द्वारा अवरोध खड़े करने तथा किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए उनके ऊपर आंसू गैस के गोले छोड़ने और किसानों पर रबड़ की गोलियां चलाने व पैलेट गन का इस्तेमाल करने के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज पलवल के किसानों ने प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया।
सभा का आयोजन
इससे पहले सैंकड़ों किसानों ने देवीलाल पार्क में इकट्ठे होकर किसान नेता राजेंद्र सरपंच की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया। किसान नेता धर्मचन्द घुगेरा द्वारा संचालित सभा में सर्वसम्मति से फैसला किया गया कि जिले के किसान केंद्र सरकार की वायदाखिलाफी के विरोध स्वरूप 26 फरवरी को ट्रैक्टरों के साथ प्रदर्शन करेंगे। सभा के शुरुआत में खनौरी बॉर्डर पर पुलिस की गोली से मारे गए युवा किसान शुभकरण की मृत्यु पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभा में शामिल किसानों ने आगामी 14 मार्च को रामलीला मैदान में किसानों की राष्ट्रीय पंचायत में भाग लेने का भी फैसला किया गया।
यह भी पढ़ें : संत समागम ही इस युग में धर्म की नाव : सुनील सागर
प्रदर्शन में उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के नेता महेंद्रसिंह चौहान व धर्मचन्द घुगेरा, उदय सिंह सरपंच ने बताया कि सरकार दो वर्ष पहले किसानों से किए अपने वायदे से पीछे हट रही है तथा अपने चरित्र के अनुसार किसानों की बात ना सुनकर मुद्दों को दाएं बाएं घुमा रही है। किसान जब सरकार द्वारा किए वायदों को पूरा करने के लिए शांतिपूर्ण आंदोलन चला रहे हैं तो सरकार आंदोलन को लाठी व गोली से दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य के मुद्दे को लेकर देश की जनता के बीच भ्रम पैदा कर रही है।
कर्जे मांफ करने में हिचकिचाहट क्यों
जब सरकार पूँजीपतियों के लाखों करोड़ के कर्ज माफ़ कर सकती है तो फिर देश के किसान व मजदूरों के कर्जे मांफ करने में हिचकिचाहट क्यों है। आक्रोश प्रदर्शन को संयुक्त किसान मोर्चा का नेता ताराचंद प्रधान नरेंद्र सिंह सहरावत रूपराम तेवतिया वीरू सिंह डॉक्टर रघुवीर सिंह, रमेश चंद्र सौरोत,अच्छेलाल देवी सिंह लांबा दरियाव सिंह नेमचंद शर्मा किशन चंद शर्मा राजेंद्र सिंह डॉक्टर राजकुमार ओलियन चतर सिंह,समयराम कुंडू, लाला डायरेक्टर,राज पाल नंबरदार ने सम्बोधित किया।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/