रेवाड़ी। प्रदेश की भाजपा जजपा सरकार के तमाम दावों के बावजूद शहरी स्थानीय निकाय विभाग की कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा। नगर में हाल यह है कि बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के दावे फेल दिखाई दे रहे हैं। रेवाड़ी शहर में मनमाने तरीके से भवन निर्माण हो रहा है, उसका एक उदाहरण आज भी देखने को मिला। कुछ लोग मनमाने तरीके से बेसमेंट खोद रहे हैं, जिसके चलते मानव जिंदगी दांव पर लगी है। मगर निकाय विभाग के अधिकारी अभी बेसुध हैं।
बता दें कि शहर के पाॅश इलाके माॅडल टाउन, दिल्ली रोड़ या फिर शहर के अंदर कई जगहों पर एक जैसे हालात पैदा हुए हैं। अब नया मामला शहर के मौहल्ला शुक्रपुरा में सामने आया है, जहां एक बेसमेंट की खुदाई के दौरान साथ लगता मकान भरभरा कर गिर गया। इसमें हादसे में एक बुजुर्ग महिला जख्मी हो गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। शहर में यह पहला मामला नहीं।
यह भी पढ़ें : बीकानेर विद्यालय के विद्यार्थियों ने किया आईटीआई रेवाड़ी का भ्रमण
इससे पहले भी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के पास बेसमेंट खुदाई के दौरान दो मजदूरों की मौत हो गई थी। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। रेवाड़ी में निकाय विभाग के अधिकारी आखिर कब ऐसी घटनाओं से सबक लेंगे, यह वक्त बताएगा।
बता दें कि इस हादसे की सूचना मिलने के बाद रेवाड़ी नगर परिषद के भवन निरीक्षक सुशील कुमार मौके पर पहुंचे और काम रुकवा दिया। उन्होंने कहा कि इनसे काम को लेकर कागज मांग लिए हैं। सवाल यह है कि अगर निर्माण कार्य को लेकर उक्त विभाग से अनुमति ली गई थी, तो सावधानी क्यों नहीं बरती गई और अगर अनुमति नहीं ली गई तो विभाग इस मामले में अगली कार्रवाई कब तक करेगा।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/