कुरुक्षेत्र । केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य एवं गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रधान संगठन महामंत्री सूरजभान कटारिया ने गुरु रविदास जयंती समारोह में कहा है कि संत गुरु रविदास जैसे महान संतों की शिक्षाओं से भारत आज अग्रिम देश में शामिल हो रहा है भारत पहले भी विश्व गुरु था और हमेशा विश्व गुरु रहेगा ।प्रदर्शनी में समाज की गणमान्य व्यक्तियों के साथ उद्घाटन करके विधिवत शुभारंभ किया। कटारिया ने धर्म नगरी के हृदय में स्थित डॉ आंबेडकर चौक पर बने श्री गुरु रविदास मंदिर सभा एवम धर्मशाला के दवारा प्रतिवर्ष जयंती पर आयोजित समारोह में आज मुख्य अतिथि शिरकत की। सूरजभान कटारिया ने संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज के जीवन दर्शन एवम शिक्षा को सामाजिक एकजुटता, समता, समानता के लिए युवाओ के प्रेरणादायक बताया है उन्होंने कहा है कि संत शिरोमणि गुरु रविदास जैसे महान संतों की शिक्षाओं को जब देशवासी जीवन में अपनाने से ही भारत आज विश्व गुरु है और हमेशा रहेगा। कटारिया ने अपनी ओर से 1लाख 51हजार रुपए की राशि सभा को भेंट करते हुए इस जयंती समारोह के भव्य आयोजन के लिए गुरु रविदास मंदिर एवम धर्मशाला सभा कुरुक्षेत्र की पूरी प्रबंधकीय कमेटी का आभार व्यक्त किया। कटारिया ने कहा की हमें अपने संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज, संत कबीर, महर्षि वाल्मीकि सहित समाज के महान गुरुओ की शिक्षाओं तथा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जैसे महान महापुरुषों की जीवन आदर्श से राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए।
यह भी पढ़े: शहर में जगह-जगह किया जा रहा भव्य स्वागत
सूरजभान नरवाल
रविदास सभा के अध्यक्ष सूरजभान नरवाल ने सूरजभान कटारिया सहित पूर्व आईएएस अधिकारी डॉ आर आर फुलिया, कुटा प्रधान डॉ. आनंद कुमार, प्रो. दारा सिंह, डॉ रमेश कैत, सरपंच दीपक मेहरा, सतवीर कैत, पूर्व रजिस्टर सुरेश कुमार सहित अन्य अतिथियों को संत शिरोमणि गुरु रविदास जी जीवन संदेश चित्र देकर सम्मानित किया! गुरु रविदास जयंती पर आज पूरा दिन मंदिर प्रांगण में भंडारे का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन वरिष्ठ समाजसेवी पत्रकार बाबूराम तुषार ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से गुरु रविदास सभा उपाध्यक्ष रामलाल मेहरा एडवोकेट, सचिव ओमप्रकाश तंवर, कोषाध्यक्ष रामस्वरूप डंडे, नरेश रंगा एडवोकेट, रामनिवास ठेकेदार, के .सी.रंगा, हरि सिंह, सूरजभान बीबीयान, रीटा शोलखें, मानसिंह बचगांव, सरदार मानसिंह, सुखबीर सिंहा, जरनैल रंगा पत्रकार, जगमाल सिंह चंदेल, राधा रानी, जोगिंदरो देवी, सूरजभान मेहरा, रामकुमार राहुल सुविधा, रामलाल आदि उपस्थित रहे!
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com