पलवल। खेल विभाग, हरियाणा के प्रधान सचिव नवदीप सिंही विर्क ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कि प्रदेश में होने वाले मुख्यमंत्री कप 2024 में खिलाडिय़ों की अधिक से अधिक भागीदारी रहेगी। राज्यस्तर पर प्रथम विजेताओं को 2 लाख रुपये का पुरस्कार, द्वितीय स्थान के विजेताओं को डेढ़ लाख रुपये व तृतीय स्थान के विजेताओं को एक लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कप 2024 के अंतर्गत खिलाड़ी कबड्डी, वालीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, फुटबॉल व बास्केटबॉल खेलों में अपनी प्रतिभा का दमखम दिलाएंगे। वहीं अब प्रतिायागिताओं में भाग लेने के लिए पंजीकरण करवाने की तिथि 26 फरवरी शाम छह बजे तक रहेगी। इन प्रतियोगिताओं की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन को बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वीडियो कॉन्फे्रंस के बाद जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने जिला खेल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन को लेकर कहा कि संबंधित अधिकारी प्रतियोगिताओं के लिए निर्धारित स्थानों पर सभी व्यवस्था समय रहते पूरी करवाना सुनिश्चित करें। आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों के लिए पेयजल की व्यवस्था होनी चाहिए। इसके अलावा शौचालय में पानी के साथ-साथ साफ-सफाई करवाने के भी निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी और डाईकी एक्सिस के बीच बैठक
टीमों के साथ कराए रजिस्ट्रेशन
खिलाडिय़ों को अपनी-अपनी टीमों का रजिस्ट्रेशन विभागीय वेबसाइट https://haryanasports.gov.in/cm-cup-2024/पर करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 26 फरवरी 2024 निर्धारित की गई है। उन्होंने जिला के युवाओं से आह्वान किया कि वे इन खेल स्पर्धाओं में अवश्य सहभागिता करें और विजेता बनकर जिले का नाम रोशन करें।
प्रतियोगिताओं के लिए यह स्थान किए निर्धारित
हथीन खंड के खिलाडिय़ों के लिए 28 फरवरी को राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय बहीन में तथा खंड हसनपुर में 28 फरवरी को ही मां ओमबती कॉलेज हसनपुर में सीएम कप की खंड स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएंगी। इसी प्रकार खंड होडल में 29 फरवरी को एनजीएफ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नालॉजी बामनीखेडा में तथा खंड पृथला में 29 फरवरी को ही राजीव गांधी खेल परिसर पृथला, खंड पलवल में 1 मार्च को नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल और खंड बडौली में 01 मार्च को ही ग्रामीण खेल स्टेडियम घोडी व राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय घोडी में सीएम कप की खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
छह प्रतियोगिताएं होंगी शामिल
जिला खेल अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा की ओर से आगामी 28 फरवरी से सीएम कप (मुख्यमंत्री कप) का आयोजन ब्लॉक, जिला और राज्य स्तर पर किया जा रहा है। इन प्रतियोगिताओं में 6 खेलों में नेशनल स्टाइल कबड्डी, वालीबॉल, हैंडबॉल, खो-खो, फुटबॉल व बास्केटबॉल खेलों को शामिल किया गया है। यह प्रतियोगिता 28 फरवरी से 4 मार्च तक ब्लॉक स्तर पर तथा 5 मार्च को जिला स्तर पर और 7 मार्च को मंडल स्तर पर व 9 मार्च को राज्य स्तर पर जिला पंचकुला में आयोजित करवाई जाएंगी।
14 से 23 वर्ष तक के आयु वर्ग के खिलाड़ी कर सकेंगे प्रतिभागिता
ब्लॉक स्तर पर प्रथम आने वाली टीमें जिला स्तर पर व जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीमें मंडल स्तर पर तथा मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीमें राज्य स्तर पर प्रतिभागिता करने के लिए भेजी जाएंगी। इस प्रतियोगिता में 14 से 23 वर्ष तक के खिलाड़ी प्रतिभागिता कर सकेंगे। खिलाडिय़ों की आयु की गणना 01 जनवरी 2024 से की जाएगी। प्रतिभागिता के लिए खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड अवश्य लाएं।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com