फिरोजाबाद। शाबान के अवसर पर आयोजित जलसे में 60 छोटे छोटे बच्चों ने अपने कलामों, सुन्नतें, नातो, दुआओं से जलसे में मौजूद हर एक जन का दिल जीत लिया। जब नन्हे-नन्हे बच्चों के द्वारा दुआएं मीठी मीठी आवाज़ में पढ़ी तो हर एक जन में एक अलौकिक भाव का साया नजर आया। किसी बच्चे ने पढ़करम कर-करम कर या अल्लाह हर किसी पर….
ज़िन्दगी में बहुत फायदेमंद बातें
किसी बच्चें के द्वारा पढ़ी बातें जो ज़िन्दगी में बहुत फायदेमंद हैं ,अगर ख़ुशी चाहते हो तो वक़्त पर इबादत करो। अगर चेहरे पर नूर चाहते हो तो तहज्जुद पढ़ो।अगर सेहत चाहते हो तो रोज़ा रखो। अगर मुसीबत से बचना चाहते हो तो इस्तग़फार करो।अगर बरकत चाहते हो तो दुरुद पढ़ो।
यह भी पढ़ें : ‘मन की बात’ में PM ने दो दिन पहले वाराणसी में लगी फोटो प्रदर्शनी का भी किया जिक्र
बच्चों के द्वारा पढ़ी गयी जरूरी बात
जलसे के दौरान बच्चों के द्वारा पढ़ी गयी बातों मे इल्म यह नही है कि बात कितनी गहरी है, और अलफाज कितने मुशकिल हैं, इल्म यह है कि बात कितना जरूरी है, और अलफाज कितने सादा हैं। बच्चों ने पढ़ी इल्म तेरी निगरानी खुद करता है, माल की निगरानी तुझे करनी पड़ती है। इल्म माल से बेहतर है, इल्म इस्तेमाल से बढ़ता है, माल इस्तेमाल से घटता है, जैसी बेहतरीन बातों को छोटे छोटे मासूम बच्चों ने सुन्नतों ओर कलाम पढ़कर माहौल को एक मोती रूप डोरी में बांध दिया।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/