रेवाड़ी। किशन लाल पब्लिक कॉलेज के भूगोल विभाग के विद्यार्थियों ने मंगलवार को रेवाड़ी के नयागांव (दौलतपुर) में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण किया। इस महाविद्यालय के भूगोल विभाग के शिक्षकों डॉ. किरण बाला, डॉ. रेखा शर्मा और मिस अनामिका के नेतृत्व में आयोजित इस सर्वेक्षण में 61 विद्यार्थियों ने भागीदारी की। विद्यार्थियों ने इस गतिविधि को बखूबी निभाया तथा इस शैक्षणिक भ्रमण का लाभ उठाया।
यह भी पढ़े: बीकानेर विद्यालय के छात्रों ने किया सोमाणी कॉलेज का भ्रमण
शैक्षणिक भ्रमण
कॉलेज की प्राचार्य डॉ. बिंदु अरोड़ा ने विद्यार्थियों के इस एकदिवसीय शैक्षणिक भ्रमण को ज्ञानवर्धक बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के मानसिक व बौद्धिक विकास के लिए आवश्यक है। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान अमित गुप्ता, उपाध्यक्ष संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल गोयल तथा कोषाध्यक्ष हेमंत अग्रवाल ने कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की तथा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के गैर शैक्षणिक स्टाफ की ओर से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जयकुमार उपस्थित रहे।
खबरों के लिए जुड़े रहे : https://deshrojana.com