Monday, December 23, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAरेवाड़ी कोर्ट के बाहर से कार चालक 9 लाख लेकर हुआ फरार

रेवाड़ी कोर्ट के बाहर से कार चालक 9 लाख लेकर हुआ फरार

Google News
Google News

- Advertisement -

रेवाड़ी। शहर में जिला न्यायिक परिसर के मुख्य द्वार के पास आज दिन दहाड़े किराए पर लेकर आई एक कार का चालक 9 लाख रुपए नकद लेकर फरार हो गया। जिला झज्जर की निवासी युवती अपनी मां के साथ कैब बुक कर तहसील के किसी काम से यहां आई थी। और जब वह अदालत परिसर में अपना करने चली गई, उसके जाने के बाद यह घटना हुई। सूचना मिलने के बाद सेक्टर-3 चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित महिला से पूरे मामले की जानकारी ली और इस मामले की जांच में जुटी गई।

रेवाड़ी कोर्ट

जानकारी के अनुसार, युवती करीब 15 मिनट बाद अपना काम निपटाकर वापस आई, तो उसे किराए पर लेकर आई कार कहीं खड़ी हुई दिखाई नहीं दी। जबकि उसकी मां उस जगह से कुछ दूर बैठी मिली, जहां उसने कार में बुजुर्ग महिला को छोड़ा था। युवती ने बताया कि अक्सर वह इसी कार चालक की कैब बुक करते थे। ऐसे में युवती सपना ने पहले तो यह सोचा कि चालक कहीं इधर-उधर गया होगा, लेकिन बार-बार फोन करने के बाद भी जब उसकी कॉल चालक ने रिसीव नहीं की और कुछ देर बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया, तब उनका शक गहरा गया कि उनके साथ धोखा हुआ है। युवती सपना ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।

यह भी पढ़ें : बेसमेंट खोदते वक्त हुआ हादसा, मौके पर पहुंचे नप अधिकारी, रुकवाया काम

मौके पर पहुंची पुलिस

सूचना के बाद सेक्टर-3 चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस ने शहर में नाकाबंदी करा दी। देर शाम तक कार चालक का कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल रेवाड़ी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
इस वारदात को लेकर जिला झज्जर की रहने वाली युवती ने बताया उनके परिवार ने रेवाड़ी में जमीन खरीदी है। इस जमीन की बुधवार (28 फरवरी) को रजिस्ट्री होनी थी। इसके लिए वह जिला झज्जर जिले के ही रहने वाले ड्राइवर की कैब बुक कर यहां रेवाड़ी तहसील में आई थी। तहसील के बाद जरूरी कागजात को पूरा कराने के लिए युवती सपना और उसकी मां दोनों कार में बैठ कर कोर्ट में पहुंच गई।

पैसों की निगरानी कर रही थी बुजुर्ग महिला

सपना ने बताया कि कार में रखे बैग में 9 लाख रुपए से ज्यादा थे। इसके अलावा कुछ कागजात भी थे। वह अपनी मां को कोर्ट के बाहर ही कार में पैसों की निगरानी के लिए छोड़कर गई थी। सपना का आरोप है कि कार चालक ने शातिर तरीके से उसकी बुजुर्ग मां को चाय पीने लिए भेज दिया। उसकी मां जैसे ही कार से नीचे उतरी आरोपी पैसे और कार लेकर भाग गया। उधर इस वारदात के बाद पीड़ित युवती सपना की बुजुर्ग मां को छाती में दर्द महसूस होने के बाद इलाज के लिए अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करना पड़ा, जिसका अभी इलाज अभी चल रहा है। खबर भेजने तक कार चालक का सुराग नहीं लगा है।

लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

भारत और चीन उपयुक्त रास्ते पर, परंतु भरोसा जल्दबाजी

शगुन चतुर्वेदीभारत और चीन पांच साल बाद सीमा विवाद समाधान हेतु गठित विशेष प्रतिनिधिमंडल की उच्च स्तरीय वार्ता पिछले दिनों संपन्न हुई। यह 23वीं...

Recent Comments