रोहतक । भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा आज रोहतक रेलवे स्टेशन से ट्रेन में बैठकर बहुअकबरपुर, खरकड़ा, मोखरा-मदीना, बहलबा रेलवे स्टेशनों पर कार्यकर्ताओं और ग्राम वासियों से मिले। इस दौरान सभी रेलवे स्टेशनों पर कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता शमशेर खरकड़ा का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया। शमशेर खरकड़ा ने कहा हमारे लंबे संघर्ष के बाद 16 फरवरी को यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हरी झंडी दिखाकर रेलवे का उद्घाटन किया। खरकड़ा ने कहा हमने हमेशा हल्के की जनता के विकास के लिए संघर्ष किया लड़ाई लड़ी, जिसके परिणामस्वरूप आज भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के अथक प्रयासों से रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन का तोहफा महम की जनता को दिया है। कांग्रेस पार्टी श्रेय लेने के लिए लोगों को झूठ बोलकर भ्रम फ़ैलाने का कार्य कर रही है कांग्रेस ने सदा से ही झूठ और लूट की राजनीति की है पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने झज्जर और रोहतक की खास कर जमीन अडानी अंबानी को सस्ते दामों में देने का काम किया है।
यह भी पढ़ें : सरकार को भारी पड़ेगा रिटायर्ड कर्मियों का आंदोलन
बजट का झूठा प्रचार कर रही कांग्रेस
385 करोड़ रुपए का बजट का झूठा प्रचार कर रही कांग्रेस व कांग्रेस राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को शर्म आनी चाहिए की झूठा प्रचार लोगों के बीच कर रहे हैं। 385 करोड़ का जो बजट था वो प्रोजेक्ट तैयार कर बाशर्त आधे पैसे रेलवे में हरियाणा सरकार जमा कराए लेकिन पैसे जमा नहीं कराए गए। जो दोबारा से मुख्यमंत्री मनोहर लाल भाजपा सरकार ने बजट देकर के महम को एक नायाब तोहफा देने का काम किया है। खरकड़ा ने कहा मेरा रेल लाइन का सपना था संघर्ष किया था मैं नहीं कहता की रेल मैं लेकर आया हूं रेल सिर्फ और सिर्फ यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल लेकर आए हैं। अपने गांव खरकड़ा स्टेशन पर पहुंचकर शमशेर खरकड़ा ने कहा जब पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा, और कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और दीपेंद्र हुड्डा और पूरी कांग्रेस पार्टी ने हांसी में संतरो में झूठा पत्थर रखकर कहा था की सीटी बजेगी और खरकड़ा गांव में उतरूंगा आज भूपेंद्र हुड्डा तो खरकड़ा स्टेशन पर उतरे नहीं शमशेर खरकड़ा जरूर अपने गांव के स्टेशन पर उतरे। अब रेल लाइन महम इलाके में आई है अब धीरे धीरे इंडस्ट्रीया,उद्योग स्थापित होंगे और महम का विकास होगा।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com