गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार सुबह करीब दो घंटों तक मूसलाधार बारिश हुई जिससे जिले की सभी सड़कों पर पानी भर गया। बारिश के बाद हाईवे पर इतना पानी जमा हो गया कि एक बस डूब गई और सड़क के बीच में ही बस के पहिए डूब गए। जिससे हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर तक जाम लग गया। हाईवे पे जमा हुए बारिश के पानी के बीच से ही लोग अपनी गाड़ियों को लेके जा रहे हैं।
प्रसाशन के दावे एक बार फिर हुए फेल
बारिश के बाद से ही पूरे गुरुग्राम में जाम की स्थिति बनी हुई है। मॉनसून से पहले सरकार व प्रशासन चाहे कितने भी दावे करे लेकिन हर बार की तरह इस बार भी स्थित बेहद खराब नज़र आ रही है। एक बार फिर सरकार और जिला प्रशासन के दावे खोखले साबित होते हुए नज़र आ रहे हैं। वहीं बारिश के बाद राजीव चौक से खेड़कीदौला टोल तक लम्बा जाम देखने को मिला।
बस रुकने से हुई सवारियों को दिक्कत
दरअसल नरसिंहपुर के पास सर्विस लाइन पर एक सवारियों से भरी बस जब पानी के बीच से निकली तो खराब हो गई। बस के पहिए बारिश के पानी में डूब गए जिसके बाद सभी सवारियों को बस से उतरकर अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना होना पड़ा। इसके कारण लोगों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा।
गुरुग्राम सबसे ज़्यादा रेवेन्यू देने वाला शहर
बता दें कि हरियाणा के जिले गुरुग्राम का यह हाल तब है जब खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर GMDA के चेयरमैन रह चुके है। इसके बावजूद महज़ दो घंटे की बारिश के बाद ये हालात देखने को मिलना बेहद शर्मनाक है। जबकि हरियाणा के बाकि जिलों की तुलना में गुरुग्राम सबसे ज़्यादा रेवेन्यू देने वाला जिला है।