लाडवा। गांव बिहोली में समस्त ग्रामीण युवाओं द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया। जिसका शुभारंभ समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने मुख्यातिथि के रूप में पहुंचकर रिबन काटकर किया। युवाओं द्वारा समाजसेवी संदीप गर्ग का गांव में पहुंचने पर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि आज कल युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है, जो कि सेहत, शरीर के लिए तो हानिकारक है ही, इसके साथ-साथ जीवन के लिए भी हानिकारक है। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही देश का भविष्य है। अगर युवा पीढ़ी अपना ध्यान खेलों में लगाएगी तो युवा अपने जीवन में आगे तो बढ़ सकेंगे ही।
यह भी पढ़ें : प्रदेश में सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में खिलेगा कमल: डॉ. गणेश दत्त
तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया
इसके साथ-साथ उनकी सेहत व शरीर भी स्वस्थ रहेगा और वह कामयाब भी हो सकेेंगे। वहीं ग्रामीण युवा निहाल सिंह ने बताया कि गांव के समस्त युवाओं द्वारा यह तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैंट का आयोजन किया गया। जिसमें लाडवा हल्के के 24 गांवो की टीमें भाग ले रही है। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामैंट में लगभग 21 मैच करवाए जाएंगे और विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। वहीं ग्रामीण युवाओं ने समाजसेवी संदीप गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मौके पर सरपंच सुनील कुमार, रणजीत नैन, विशु, हरदीप, राजबीर, कर्मबीर, सागर, रोबिन आदि मौजूद थे।
अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/