Friday, November 8, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiराजस्थान को अतिरिक्त पानी देने के मामले में पक्ष-विपक्ष में तकरार

राजस्थान को अतिरिक्त पानी देने के मामले में पक्ष-विपक्ष में तकरार

Google News
Google News

- Advertisement -

दो सप्ताह पहले दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और मुख्यमंत्री की मौजूदगी में यमुना नदी का फालतू पानी राजस्थान को देने के समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। हरियाणा विधानसभा सत्र के दौरान इस मुद्दे को लेकर विपक्ष मनोहर सरकार पर हमलावर रहा। सत्र के आखिरी दिन तक इस मुद्दे को लेकर चर्चा होती रही। कांग्रेस विधायकों ने तो इस मुद्दे पर दो बार सदन से वॉकआउट तक किया। कांग्रेस सदस्यों ने हरियाणा और राजस्थान के बीच यमुना नदी के जल को लेकर हुए समझौते को किसान विरोधी बताते हुए जोरदार हमला बोला। इस मामले में सरकार का रवैया हालांकि रक्षात्मक ही रहा।

उसका यही कहना है कि सरकार ने प्रदेश के किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं किया है। बरसात के दिनों में जो अतिरिक्त पानी होगा, वह राजस्थान को दिया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यमुना कैनाल की क्षमता बढ़ाकर 24 हजार क्यूसेक कर दी है। ऐसी हालत में हथनी कुंड बैराज और यमुना कैनाल का अतिरिक्त पानी ही राजस्थान जाएगा। विपक्ष का मानना है कि दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार है, इसलिए मनोहर लाल अपने प्रदेश के किसानों का हक मारकर राजस्थान को दे रहे हैं। यह बात ही है कि हरियाणा के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पाता है। हरियाणा के कई जिलों में भूगर्भ जल का स्तर काफी नीचे चला गया है।

यह भी पढ़ें : बुद्ध बोले, पहले समस्या का कारण खोजो

कई दशकों से हो रहे पानी के अपव्यय का नतीजा है कि कुछ इलाकों में लोग पीने के पानी के लिए भी तरस रहे हैं। पिछले साल 2023 में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया था कि प्रदेश के कुल 7287 गांवों में से 3041 पानी की कमी से जूझ रहे हैं यानी करीब 42 फीसदी गांवों के लोगों ने पानी के संकट का सामना करना शुरू कर दिया है। प्रदेश के 1948 गांव तो ऐसे हैं जो गंभीर जल संकट को झेल रहे हैं। इसकी वजह से सबसे बड़ी चुनौती खेती में आने वाली है क्योंकि भारत में करीब 90 प्रतिशत भूगर्भ जल का इस्तेमाल कृषि क्षेत्र में होता है, इसलिए इस समस्या का समाधान भी किसानों के जरिए ही करने का प्रयास किया जा रहा है।

सरकार की प्रेरणा के चलते हरियाणा में पिछले दो सालों में किसानों ने एक लाख 73 हजार करोड़ लीटर पानी की बचत की है। हालांकि प्रदेश सरकार ने पानी बचाने का लक्ष्य दो लाख 60 हजार करोड़ लीटर था, लेकिन लोगों के सार्थक प्रयास के चलते कुल ढाई लाख करोड़ लीटर पानी बचाया गया है। इसके बावजूद यदि बरसात के दिनों में अतिरिक्त पानी का अपने प्रदेश में ही संचय करने की व्यवस्था कर दी जाए, तो दक्षिण हरियाणा सहित अन्य हिस्से के किसानों को जरूरत का पानी मुहैया कराया जा सके।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

AMU के अल्पसंख्यक दर्जे के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

उच्चतम न्यायालय शुक्रवार को यह फैसला सुनाएगा कि क्या अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) को संविधान के अनुच्छेद 30 के तहत अल्पसंख्यक का...

Trump-Biden: तो जनवरी में अमेरिका के राष्ट्रपति बनेंगे ट्रंप…वाइडन ने किया ये वादा

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जनवरी में सत्ता का शांतिपूर्ण और व्यवस्थित हस्तांतरण करने का भरोसा दिलाया है।...

ICC Rating: चेन्नई की पिच ‘बहुत अच्छा’, कानपुर की आउटफील्ड ‘असंतोषजनक’

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए टेस्ट मैच की पिच को 'बहुत...

Recent Comments