संभल। जिला सीनियर बार एसोसिएसन संभल के कक्ष मे एक मीटिंग का आयोजन तहसीलदार रविसोनकर एवं सतेन्द्र चाहर नायब तहसील द्वारा परिचयकर , समस्या के सम्बन्ध में बैठक हुई जिसमें माधव मिश्रा एडवोकैड, आर्मेन्द्र रस्तोगी एडवोकेट, अरबिन्द्र सिंह एडवोकेट मोहम्मद अरशद एडवोकेट आदि द्वारा अपने विचार तथा न्यायालय की समस्या पर तथ्य, तर्क रखे।
यह भी पढ़ें : दहेज हत्या के मुकदमे में कोर्ट ने 3 को सुनायी 8-8 वर्ष के कारावास की सजा
कार्य प्रणाली पर कार्य करने का अश्वासन दिया
जिसमें दोनो तहसीलदारान ने जनहित एवं न्याम हित में कार्य प्रणाली पर कार्य करने का अश्वासन दिया । चेयरमैन उमेशकुमार शर्मा एडवोकेट तथा अध्यक्षता राकेश रस्तौगी एडवोकेट एवं संचालन शाहिद हुसैन एडवोकेट ने किया व विवेक रस्तोगी एडवोकेट, दीपक गुप्ता एडवोकेट, प्रिंस शर्मा एडवोकेट, मनोज कुमार एडवोकेट, आशुतोष शर्मा एडवोकेट, ईशु शर्मा एडवोकेट, विनय कुमार एडवोकेट, गजेंद्र सिंह एडवोकेट, इकतेदार रसूल एडवोकेट, पीयूष कुमार एडवोकेट, धर्मेंद्र कुमार एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/