रेवाड़ी। किशनलाल पब्लिक कॉलेज के बीए, बीजेएमसी और एमएससी भूगोल के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए करियर काउंसलिंग सेमिनार आयोजित किया गया। आइक्यूएसी, प्लेसमेंट-सेल तथा एलुमनाई-संगठन(नीव) की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस सेमिनार में बतौर मुख्य वक्ता इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय मीरपुर के डिप्टी रजिस्ट्रार तथा करियर काउंसलर डॉ. नवीन पिपलानी ने एकाग्रता तथा मेहनत को सफलता की कुंजी बताया। प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता, आइक्यूएसी तथा प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ. अनुराधा दीपक तथा प्रदीप अहलावत ने मुख्य वक्ता का पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया। डॉ. नवीन पिपलानी ने बताया कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के साथ विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई के अलावा वर्बल तथा नॉन वर्बल रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, बेसिक गणित, बेसिक इंग्लिश तथा कंप्यूटर की जानकारी बहुत महत्वपूर्ण है। स्कूल कॉलेज, विश्वविद्यालय में अध्यापन में करियर हो या प्रशासनिक अधिकारी के रूप में सेवा दायित्व या फिर प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में करियर के असीम अवसर होने की बात हो या कानून प्रबंधन और इवेंट मैनेजमेंट सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और प्रत्येक क्षेत्र में उपलब्ध करियर विकल्पों पर मुख्य वक्ता ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।
यह भी पढ़ें : ई टीम ने मोर्चा जिला अध्यक्ष समेत 25 पदाधिकारी और 10 मंडल अध्यक्ष
केएलपी कालेज की प्राचार्य ने कहा
कार्यक्रम अध्यक्ष एवम केएलपी कालेज की प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने कहा कि अंतिम-वर्ष के विद्यार्थियों के करियर विकल्प के रूप में इस प्रकार के आयोजनों की श्रृंखला में यह सेमिनार पहला कदम है और हम मार्च माह को करियर काउंसलिंग माह के रूप में मना रहे हैं। कॉलेज कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने ऐसे आयोजन को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए आवश्यक बताया। मंच संचालक डॉ. प्रतिभा ने मुख्य-वक्ता, आइक्यूएसी, प्लेसमेंट सेल तथा नीव के सदस्यों सहित उपस्थित शिक्षक एवं विद्यार्थियों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर डॉ. अनिल यादव, डॉ. प्रदीप बंसल, डॉ. दिनेश कुमार, राकेश कुमार, डॉ. मंजू गर्ग, डॉ. पारुल मित्तल, डॉ ऋचा शर्मा, डॉ. रेखा शर्मा और डॉ नरेश दुग्गल, मुकुट अग्रवाल सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/