Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAFaridabadविधायक ने किया लाखों की सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

विधायक ने किया लाखों की सडक़ों के निर्माण कार्य का शुभारंभ

Google News
Google News

- Advertisement -

फरीदाबाद। पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत ने क्षेत्र की दो प्रमुख सडक़ों के निर्माण कार्य का आज ग्रामीणों से नारियल फूड़वाकर शुभारंभ करवाया। इन सडक़ों में 105.88 लाख से नरहावली से गढख़ेड़ा तक बनने वाली 2150 मीटर की सडक़ तथा 20.27 लाख की लागत से दयालपुर से फफूंदा तक 380 मीटर की सडक़ें शामिल है। यह दोनों सडक़ें वर्षाे से बदहाल और कच्ची थी, जिन्हें बनाने की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी, विधायक नयनपाल रावत के प्रयासों से यह सडक़ें पहली बार बनवाई जा रही है। इस दौरान ग्रामीणों ने फूल माला पहनाकर विधायक नयनपाल रावत का स्वागत किया। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि क्षेत्र में सडक़ों के नवीनीकरण का कार्य युद्धस्तर पर चल रहे है क्योंकि जब सडक़ें बेहतर होगी तो लोगों को आवागमन में सहूलियतें मिलेगी और क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।

यह भी पढ़ें : कांता गुप्ता की स्मृति में लगा रक्तदान शिविर

पृथला क्षेत्र का समुचित विकास किया

रावत ने कहा कि मनोहर सरकार में पृथला क्षेत्र का समुचित विकास किया जा रहा है, प्रत्येक गांव में समान रूप से विकास किया जा रहा है और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि चुनावों के दौरान उन्होंने क्षेत्र की जनता से जो विकास का वायदा किया था, उस वायदे को उन्होंने धीरे-धीरे पूरा किया है और क्षेत्र के विकास की आवाज को पुरजोर तरीके से हरियाणा विधानसभा में उठाया है। रावत ने कहा कि पृथला क्षेत्र उनका परिवार है और एक लायक बेटे की तरह वह इस क्षेत्र की सेवा में समर्पित है। इस अवसर पर ब्लाक समिति अध्यक्ष चंद्रपाल, गुल्लू मास्टर जी, ओमबीर चेयरमैन, निखिल बीसला, दानी सरपंच, धर्मेन्द्र हुड्डा, विनोद चौधरी, सतबीर मास्टर, ओमपाल, प्रकाश, विवेक सैनी, दीपक, शीशराम, जीतू भारद्वाज, रमेश, सुखबीर, सुरेश, राजू सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

delhi weather:दिल्ली में हल्की बारिश,तापमान8.6 डिग्री सेल्सियस

दिल्लीवाले सोमवार(delhi weather:) सुबह हल्की बारिश और धुंध के साथ उठे, और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से...

Recent Comments