लाडवा। लाडवा के श्री राधा कृष्णा सेवा मंडल द्वारा 431वें संकीर्तन का आयोजन जमना दास वाली गली के धनी राम गर्ग द्वारा करवाया गया।
संकीर्तन का आयोजन
मंडल के संस्थापक जसवंत लाल अरोड़ा ने बताया कि संकीतन में जो भी श्रद्वालुओं के पास से सहयोग राशि मिलती है उस पूरी राशि को गौशाला में गौमाताओं की सेवा के लिए लगा दिया जाता है। इससे पूर्व मंडल की ओर से एक भव्य 431वें संकीर्तन का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें : महाशिवरात्रि के पावन उत्सव पर कलश यात्रा से प्रारंभ हुई राम कथा
जिसमें राधा-कृष्ण, सुदामा, भगवान शंकर-पार्वती की सुंदर-सुंदर झांकियां दिखाई गई। वहीं ठाकुर जी की महाआरती के साथ संकीर्तन का समापन हुआ। मौके पर दीपक अरोड़ा, राम, मोनू, अनिल, सूरज, उदय, शंटी, विनय, शिवम, शुभम, सिकंदर, कृष, मोहक, कृष्णा, कश्मीरी, विपुल, अनुज, अंकुर, तविश आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com/