लाडवा। लाडवा की अग्रवाल युवा सभा की एक बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें युवा सभा प्रधान नीरज गोयल द्वारा सभा की कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा प्रधान नीरज गोयल ने बताया कि कार्यकारिणी में उप प्रधान सुमित गोयल, अक्षय गर्ग, वं पारस गर्ग को बनाया गया है। इसी के साथ सचिव कपिल गुप्ता, सहसचिव शोभित गर्ग, शुभम बंसल, कोषाध्यक्ष अभिनव गोयल, प्रचार सचिव हनीश मित्तल, निखिल गोयल, संगठन मंत्री हिमांशु गोयल, आईटी अध्यक्ष अतीत गर्ग, तुषार गर्ग, अभी गर्ग, मीडिया कॉर्डिनेटर राहुल सिंगला, केशव सिंगला, सलाहकार अमन गर्ग।
यह भी पढ़ें : धार्मिक आयोजनों से संस्कृति ज्ञान के साथ सकारत्मकता
समाज को बढ़ाने एवं एकजुट किया जा सकता
वहीं कार्यकारिणी सदस्य के रूप में शिवम तायल, प्रणव गुप्ता, नितेश मंगला, हर्षित गोयल, आशीष गर्ग, अमर गर्ग, मानव गर्ग, शेंकी सिंगला, रक्षित बंसल, दिनेश गोयल, नीरज गोयल, शुभम गुप्ता, शिवम सिंगला व सौरभ को नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यकारिणी बनाने का सबसे मुख्य कारण यह होता है कि सभी साथी मिलकर समाज को एकजुट करने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि युवा अग्रवाल सभा शहर में शहर में अनेकों सामाजिक एवं धार्मिक कार्य करती रहती है। जिससे समाज को बढ़ाने एवं एकजुट किया जा सकता है। इस बैठक में सभा द्वारा किये जाने वाले आगामी कार्यों पर भी विशेष तौर से चर्चा की गई।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com