PM Modi in Bengal : संदेशखाली (Sandeshkhali) में इस समय राजनीती गरमाई हुई है इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) संदेशखाली पहुंचे जहाँ अपनी रैली के बाद उन्होंने पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की और उनकी आपबीती सुनी। पीएम ने कहा कि टीएमसी (TMC) सरकार गुनहगारों को बचाने के लिए पूरी ताकत लगा रही है। लेकिन फिर भी सफल नहीं हो पा रही है।
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के संदेशखाली (Sandeshkhali) में महिलाओं के साथ जो कुछ भी हुआ उसे सुनकर हर कोई हैरान है। फिलहाल, टीएमसी के बाहुबली नेता शाहजहाँ शेख (Shahjahan Sheikh) सलाखों के पीछे है। इस समय पीएम मोदी (PM Modi) देश के अलग-अलग राज्यों के दौरे पर है। ऐसे में पीएम मोदी ने आज उत्तर 24 परगना के बारासात में एक रैली का सम्बोधन किया, साथ ही संदेशखाली की पीड़ित महिलाओं से मुलाकात की। संदेशखाली (Sandeshkhali) के मुद्दे पर पीएम मोदी (PM Modi) ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार पर जमकर हमला बोला और कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार महिलाओं के गुनहगारों को बचाने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें : Kolkata : पानी के नीचे दौड़ी देश की पहली अंडरवॉटर मेट्रो, पीएम मोदी ने बच्चों संग किया सफर
जो हुआ उससे देश शर्मशार है – पीएम मोदी
बारासात में आयोजित पीएम मोदी (PM Modi) की रैली में कुछ महिलाएं संदेशखाली (Sandeshkhali) से भी आई थी। पीड़िताओं से मुलाकात करने से पहले पीएम (PM Modi) ने संदेशखाली के मामले में ममता सरकार पर कटाक्ष किया और कहा कि संदेशखाली (Sandeshkhali) में जो हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है। टीएमसी ने संदेशखाली में घोर पाप किया है। पीएम मोदी ने तृणमूल सरकार को घेरते हुए कहा कि यहां की टीएमसी सरकार को आपके दुख-दर्द से कोई फर्क नहीं पड़ता है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/