Sunday, December 22, 2024
9.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeDELHI NCR News in hindi - Deshrojanaएयरलाईंस के आॅफिस में बम ब्लॉस्ट करने की धमकी

एयरलाईंस के आॅफिस में बम ब्लॉस्ट करने की धमकी

Google News
Google News

- Advertisement -

गुरुग्राम। उद्योग विहार थाना एरिया में विमानन कंपनी स्पाइस जेट के गुरुग्राम कार्यालय में फोन पर बम ब्लास्ट करने की धमकी देने पर इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही उद्योग विहार थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ता व डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस केस दर्ज कर फोन नंबर की जांच कर रही है।


दरअसल, एयरलाइंस कंपनी स्पाइस जेट के कार्यालय में लैंड लाइन फोन पर किसी ने कॉल करके कहा कि उसने कार्यालय में बम लगा दिया है और यह जल्द ही ब्लास्ट हो जाएगा। स्पाइस जेट कंपनी के लीगल जनरल मैनेजर विजय राय ने पीसीआर-11 इंचार्ज हैड कांस्टेबल संदीप कुमार को शिकायत दी। जिस पर उद्योग विहार थाना पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंची और बिल्डिंग को खाली कराया। करीब दो घंटे तक चले सर्च आॅपरेशन के बाद यहां कोई बम नहीं मिला। इस मामले में कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत देने के लिए कहा गया, लेकिन उन्होंने कोई लिखित शिकायत थाने में नहीं दी। जिसके बाद पुलिस ने हैड कांस्टेबल संदीप कुमार की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments