Bhupinder Singh Hooda on Haryana Politics: हरियाणा में जेजेपी-बीजेपी (BJP-JJP) गठबंधन टूटने पर विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आ रही है इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) भी बीजेपी पर हमलावर नज़र आए उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) नैतिक रूप से अपनी हार स्वीकार कर चुकी है। इसलिए ये सब किया गया है। हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर भी बड़ी बात कही-
बीजेपी-जेजेपी (BJP-JJP) गठबंधन के अचानक टूटने से हरियाणा (Haryana) की राजनीती में हलचल मची हुई है। दूसरी तरफ सीएम खट्टर ने भी मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इस सबको देखते हुए हरियाणा के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने बीजेपी-जेजेपी (BJP-JJP) गठबंधन पर तंज कसते हुए ‘ठगबंधन’ कहा साथ ही हरियाणा में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। हुड्डा ने कहा कि बीजेपी (BJP) अपनी हार मान चुकी है और वे शासन करने का अधिकार खो चुके हैं। लोगों ने कांग्रेस सरकार बनाने का फैसला कर लिया है इसलिए हरियाणा (Haryana) में राष्ट्रपति शासन के तहत दोबारा चुनाव कराया जाना चाहिए।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/