होली (Holi) रंगों से खेलने वाला त्यौहार है। हर साल होली (Holi) का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। बता दें कि इस साल होली (Holi) का त्यौहार 25 मार्च 2024, दिन सोमवार को मनाया जाएगा। होली (Holi) वाले दिन लोग सुबह से ही जम कर गुलाल (gulal) से खेलना शुरू कर देते हैं लेकिन जब डार्क रंगों से रंगा हुआ चेहरा साफ करने की बारी आती है तो लोग परेशान होने लगते हैं, क्योंकि बाजार में मिलने वाले रंगों में कांच का पाउडर, इंजन ऑयल, कॉपर सल्फेट जैसे हानिकारक केमिकल मिला कर बनाये जाते हैं, ये केमिकल वाले गुलाल (gulal) चेहरे को खराब करते हैं । ऐसे में आप घर पर गुलाल (gulal) बना कर तैयार कर सकते हैं। घर पर बने हुए गुलाल (gulal) से त्वचा को कोई भी नुकसान नहीं हो सकता और यहाँ आसानी से छुट जाते है और इससे त्वचा को कोई नुकसान नही होगा क्योंकि इन रंगों में सभी नेचुरल पदार्थ होते हैं जो स्किन के लिए अच्छे रहते हैं। आइए जानते है कैसे बनाये नेचुरल रंग य गुलाल(gulal)
यह भी पढ़ें : होली (Holi) के मौके पर बनाएं, बीटरूट (Beetroot) की हेल्दी और टेस्टी रेसिपी
गुलाब और चंदन से बनाएं गुलाल(gulal)
• घर पर नेचुरल और खुशबूदार गुलाल (gulal) के लिए गुलाब के फूलों को सुखा ले
• इस के बाद इसका बारीक पाउडर बना ले ।
• इसमें थोड़ा चंदन पाउडर डालें और किसी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे डालकर अच्छे से मिला लें।
• इस तरह से आपका खुशबूदार गुलाल (gulal) बनकर तैयार जायगा।
घर में रखी कुछ चीजों से भी बना सकते हैं नेचुरल गुलाल (gulal)
बेसन, हल्दी जैसी चीजों से भी घर में नेचूरल गुलाल (gulal) बना सकते क्योंकि ये तो हर किसी के घर में आसानी से मिल जाती हैं। घर में रखे बेसन को मिक्सी में डालकर उसे और बारीक कर लें और फिर इसमें थोड़ी सी हल्दी मिला दें ,अगर घर में गेंदे के फूल हों तो उसे सुखाकर बारीक पाउडर तैयार करें और रंग में मिला दें, इस तरह से स्किन फ्रेंडली गुलाल (gulal) तैयार हो जाएगा।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/