गुरुग्राम/मानेसर। बीते 15 जून को पटौदी से भाजपा विधायक सत्यप्रकाश जरावता द्वारा मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करके मानेसर गर्ल्स कॉलेज, पटौदी कॉलेज, पटौदी में कम्युनिटी सेंटर तथा विश्रामगृह बनवाने की मांग की गई थी। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के आदेश पर 27 जून को शिक्षा विभाग ने मानेसर कॉलेज के बढे हुए फंड को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब जल्द ही टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ होगी। गौरतलब है कि विधायक सत्यप्रकाश जरावता के प्रयासों से मानेसर गर्ल्स कॉलेज के लिए वन विभाग की एनओसी मिली थी और उन्होंने शहरी स्थानीय निकाय विभाग से इसकी जोनिंग एवं नक्शा अप्रूव कराया था।
जरावता ने बताया कि उनकी मांग पर मुख्यमंत्री ने अब मानेसर गर्ल्स कॉलेज की बिल्डिंग के निर्माण का बजट 12 करोड से बढ़ाकर 25 करोड रुपए कर दिया है। इसके लिए उन्होेेंने पीडब्ल्यूडी विभाग से प्रपोजल बनवाकर सरकार को भिजवाया था जिसको अब मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। इसके लिए विधायक ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का आभार जताया है। जरावता ने बताया कि मानेसर गर्ल्स कॉलेज का निर्माण मुंबई आईआईटी की तर्ज पर किया जाएगा। इसके साथ-साथ पटौदी में नया रेस्ट हाउस बनाने के लिए 6 करोड़ रुपए एवं पटौदी के हुडा सेक्टर में एक नया कम्युनिटी सेंटर बनाने के लिए 9 करोड़ रुपए को भी हरियाणा की मनोहर लाल सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिससे इनके भी जल्द निर्माण का रास्ता साफ हो गया है।