गुरुग्राम। प्रदेश में सरकारी नौकरीयों के 1 लाख 80 हजार खाली पदों के लिए सीईटी परीक्षा पास करने वाले 3 लाख 57 हजार युवाओं को नोकरियाँ मिलने की अभी भी कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। हरियाणा सरकार द्वारा बार-बार परीक्षाएँ रद्द करने और परिणामों को रोक देने की वजह से प्रदेश का युवा अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है और आक्रोशित है। इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने डीसी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से आदमी पार्टी ने हरियाणा सरकार से सभी खाली पदों को तुरंत भरने तथा सभी सीईटी पास अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में बैठने का शीघ्र मौका देने की मांग की।
जिला मीडिया प्रभारी माईकल सैनी ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं की संख्या करीबन पच्चीस लाख है जिसमें 19 लाख 22 हजार बेरोजगारों की उम्र बीस से चौबीस साल है। हर तीन स्नातक डिग्री होल्डर्स में से एक , स्नातक बेरोजगार है। युवा बेरोजगारी के कारण अपराध और नशे की दलदल में फंस रहे हैं, जो स्थिति किसी भी प्रदेश के लिए बेहद खतरनाक है। ज्ञापन देते समय प्रदेश ओबीसी सेल के अध्यक्ष धीरज यादव, महिला जिला अध्यक्ष सुशीला कटारिया, मीडिया प्रभारी माईकल सैनी, उपाध्यक्ष अंजलि राही, जिला युवा अध्यक्ष नितिन बत्रा, श्यामलाल, कल्लुसिंह, नीरज (चंदू) सतपाल (गडोली) धनराज बंसल, नरेंद्र जांगड़ा, प्रताप कदम, प्रेम यादव आदि आप कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।