उत्तर प्रदेश के गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (Chandigarh-Dibrugarh Express) के पटरी से उतरने की घटना में मरने वालों की संख्या चार हो गई है। हादसे में 31 लोग घायल हैं। बता दें कि गोंडा-गोरखपुर रेल खंड पर मोतीगंज और झिलाही रेलवे स्टेशन के बीच गुरुवार दोपहर इस ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर गए थे।
हादसे पर अपडेट देते हुए गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि अब तक चार यात्रियों की मौत हो चुकी है। 32 घायल हैं। घायलों में से करीब छह की हालत गंभीर है। मृतकों में राहुल (38), सरोज कुमार सिंह (31) और दो अज्ञात शामिल हैं। अज्ञात में से एक व्यक्ति का शव आज सुबह बरामद किया गया। गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों का उपचार लखनऊ के ट्रामा सेंटर में किया जा रहा है।
आधिकारिक बयान में शर्मा ने कहा कि दुर्घटना (Chandigarh-Dibrugarh Express Accident) के कुछ घंटों बाद गुरुवार रात जब चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 600 यात्रियों को एक विशेष ट्रेन से असम के लिए रवाना किया गया वह उस समय मनकापुर जंक्शन पर मौजूद थीं। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने कई यात्रियों से बातचीत की और उनमें से किसी ने भी अपने सहयोगी के लापता होने की शिकायत नहीं की।
उन्होंने यह भी बताया कि रेल (Chandigarh-Dibrugarh Express Accident) की पटरियों की मरम्मत का काम जारी है और जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी शर्मा आज सुबह जिला अस्पताल पहुंचीं तथा यहां भर्ती घायलों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उन्होंने अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को घायलों के समुचित उपचार तथा देखभाल का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा जिला आपदा विशेषज्ञ को निर्देश दिया कि ऐसे जख्मी यात्री जो कि अकेले हैं, उनका विशेष ध्यान रखा जाए।
शर्मा ने बताया कि चारों मृत यात्रियों के शव जिला मुख्यालय पर आ चुके हैं। उनके परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन के तहत ऐसे हादसों (Chandigarh-Dibrugarh Express Accident) के बाद होने वाली मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य संरक्षा आयुक्त के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची टीम ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। उसने मौके से रेल की पटरी में प्रयुक्त लोहे और आसपास की मिट्टी के नमूने एकत्र किए हैं।
रेल मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि रेलवे सुरक्षा आयुक्त की जांच के अलावा एक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मंत्रालय ने यह भी कहा कि मृतकों के परिजनों को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को 2.5 लाख रुपये और मामूली रूप से घायल यात्रियों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।