Monday, December 23, 2024
18.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAफिरोजपुर झिरका में ओवरलोड डंपर का कहर, तीन दोस्तों को कुचला मौत

फिरोजपुर झिरका में ओवरलोड डंपर का कहर, तीन दोस्तों को कुचला मौत

Google News
Google News

- Advertisement -

फिरोजपुर झिरका- (अख्तर अलवी) रविवार की सुबह गुरुग्राम-अलवर हाईवे स्थित गांव नसीरबास में ओवरलोड डंपर ने एक कार में सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। तडक़े सुबह करीब साढ़े चार बजे हुए इस हादसे के दौरान कार के परखच्चे उड़ गए जिसे देखकर लोगों की रूह कांप उठी। दुर्घटना को अंजाम देकर चालक खनिज सामग्री से भरे डंपर को छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतकों की पहचान रोहन, जितेन्द्र रोहित निवासी सुलतानपुरी दिल्ली व सोनीपत के रूप में बताई है। पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर चालक व क्लीनर के विरुद्ध बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार 22 से 26 वर्षीय तीन दोस्त जिनमें जितेन्द्र निवासी सोनीपत, नितिन और रोहन सुलतानपुरी दिल्ली के रहने वाले यूपी नंबर की एक कार में सवार होकर अलवर के रामगढ़ स्थित अपने मामा के यहां मिलने जा रहे थे। वो जब तडक़े सुबह फिरोजपुर झिरका थाना क्षेत्र के गांव नसीरबास के करीब पहुंचे तो फिरोजपुर झिरका की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ओवरलोड डंपर नंबर आरजे 40जीए 6793 ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। आसपास के ग्रामीण जब हादसे की आवाज सुनकर बाहर निकले तो तीन युवक जो कार में फंसे हुए थे वो दम तोड़ चुके थे।

उधर एक बार फिर गुरुग्राम-अलवर हाईवे पर हुए सडक़ हादसे को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। इस बारे में जिला पार्षद उमर पाड़ला, पूर्व चेयरमैन फकरुदीन, एडवोकेट रशीद अहमद और इनेलो नेता अमन अहमद ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पहले कांग्रेस ने इस क्षेत्र के साथ दौगला व्यवहार किया अब भाजपा भी उसी तर्ज पर चल रही है। नूंह से फिरोजपुर झिरका तक सडक़ चौड़ीकरण की मांग पुरानी है, लेकिन सरकारें इसपर ध्यान नहीं दे रहीं। हालात ये हैं कि अब इस सडक़ पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

आए दिन होती सरकारी हत्याओं का जिम्मेदार कौन है, आखिर कब तक देश-प्रदेश के भोले-भाले लोग इस सडक़ पर जान गंवाते रहेंगे। एडवोकेट रशीद अहमद ने बताया कि आगामी दिनों में नूंह जिला मुख्यालय या फिर बडक़ली चौक पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

delhi weather:दिल्ली में हल्की बारिश,तापमान8.6 डिग्री सेल्सियस

दिल्लीवाले सोमवार(delhi weather:) सुबह हल्की बारिश और धुंध के साथ उठे, और न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से...

Haryana News:राजनाथ सिंह आज ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने जाएंगे सिरसा

रक्षा मंत्री (Haryana News:)राजनाथ सिंह आज हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना...

Palwal News:हसनपुर के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का निधन

हसनपुर(Palwal News:) विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक गिरिराज किशोर कोली का आज सुबह आकस्मिक निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 4 बजे...

Recent Comments