पलवल सिटी एरिया में जीटी रोड पर सभी चौक चौराहों पर सिग्नल बत्ती लगवाने तथा ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने को लेकर पलवल के प्रमुख सामाजिक संगठन शहीद धींगड़ा वैल्फेयर सोसायटी पलवल द्वारा विधायक दीपक मंगला को उनके निवास पर ज्ञापन सौंपा गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष लव कुमार धींगड़ा ने की।
ज्ञापन में मांग की गई है कि आगरा चौक नहीं बल्कि आगरा आठ राहे पर, रसूलपुर चौक पर, किठवाड़ी चौक पर, बस अड्डा चौक पर, अलावलपुर चौक पर तथा गर्वनमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने अंडरपास पर सिग्नल बत्तियां लगाने तथा ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करने की नितांत आवश्यकता है, इन सड़कों पर इन मार्गों से निकलना दुष्कर हो गया है तथा खतरे से खाली नहीं है।
ज्ञापन देने वालों में लव कुमार धींगड़ा, विनोद कुमार कुकड़ेजा, दीनानाथ कुकड़ेजा, वेद प्रकाश लूथरा, जितेन्द्र शर्मा, कैलाश धींगड़ा, सुरेश सेठी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/