सीएनजी कार तो आपने सुना होगा, लेकिन क्या आपने CNG Bike के बारे में सुना है। जी हैं, भारत की एक कंपनी CNG Bike लॉन्च की है। बजाज ऑटो ने इस कारनामें को किया है। इसकी दुनियाभर में चर्चा चल रही है। कंपनी ने दुनिया की पहली सीएनजी मोटरसाइकल बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) बनाई है। भारत में अब इसकी बिक्री भी शुरू हो चुकी है। पुणे में इसकी डिलीवरी भी शुरू हो गई है। लॉन्च के बाद से ही बजाज की इस सीएनजी बाइक की काफी चर्चा है। तो चलिए आज आपको इस बाइक की खासियत से रूबरू कराते हैं…
क्या है Bajaj Freedom 125 CNG की खासियत
सबसे पहले आप बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) सीएनजी मोटरसाइकल की कीमत और खासियत के बारे में जानें। साथ ही इसकी माइलेज के बारे में भी जान लें, ताकि इसे घर लाने के बाद अफसोस ना हो। बजाज फ्रीडम 125 एनजी 04 के कुल 3 वेरिएंट हैं, जो कि ड्रम एलईडी, डिस्क एलईडी और ड्रम ऑप्शन में हैं। इनकी एक्स शोरूम प्राइस 95 हजार रुपये से लेकर 1.10 लाख रुपये तक है। बजाज की सीएनजी बाइक देखने में बेहतरीन हैं। कह सकते हैं कि यह कोई छोटी स्पोर्ट्स बाइक की तरह है। इसमें कंपनी ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी समेत और भी खूबियां दी है। इसमें 2 लीटर का फ्यूल टैंक और सीट के नीचे 2 किलोग्राम का सीएनजी टैंक लगा है, जो कि कुल मिलाकर 330 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।
Bajaj Freedom 125: क्या है इसकी कीमत
बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) के बेस वेरिएंट फ्रीडम 125 NG 04 Drum की एक्स शोरूम प्राइस 95 हजार रुपये है। ऑन-रोड कीमत की बात करें तो यह करीब 1.10 लाख रुपये है।
Bajaj Freedom 125: कितना है वेटिंग पीरियड?
रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ शहरों में तो वेटिंग पीरियड एक महीने से भी कम है जैसे कि मुंबई में वेटिंग पीरियड 20 से 30 दिनों तक का है। वहीं, पुणे में बाइक का वेटिंग पीरियड 30 से 45 दिनों तक का और गुजरात में वेटिंग पीरियड 45 दिनों से तीन महीने तक पहुंच चुका है। बजाज सीएनजी बाइक की पहली डिलीवरी पुणे में श्री प्रवीण थोरात को की गई है।