देश रोजाना, हथीन- सोमवार को हथीन शहर में सामाजिक धार्मिक सद्भावना का माहौल दिखाई पड़ा। जलाभिषेक यात्रा के लिए जा रहे हिन्दू श्रदालुओं के ऊपर मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल बरसाए। जिला परिषद पलवल की प्रथम चेयरपर्सन रही अकबरी खान के पति हाजी इशाक खान , मास्टर सल्लाउद्दीन एवं ब्लॉक समिति के सदस्य शौकत अली खान ने हिन्दू श्रद्धालुओं को फूल मालाएं पहनाई और फूल बरसाए। हिन्दू श्रदालुओं ने भी वाहनों से उतरकर मुस्लिम भाइयों के ऊपर फूल बरसाए।
बजरंग दल के प्रांतीय संयोजक भारत भूषण, श्रीराम सेना के प्रधान अनिल कौशिक, वार्ड नम्बर के निवर्तमान पार्षद रविन कुमार , भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सूरज पांडे, जय सिंह चौहान एवं हथीन के विधायक प्रवीण डागर के भाई सतीश डागर आदि श्रदालुओं ने मुस्लिम समाज की सह्रदयता के प्रति खुशी का इजहार किया। बहीन गांव से भी भूषण कुमार रावत साथियों के साथ जलाभिषेक यात्रा के लिए रवाना हुए। रावत के साथ रावत पाल के युवा भी मौजूद रहे। इससे पूर्व जय महादेव के नारों के बीच श्रद्धालु जलाभिषेक यात्रा के लिए रवाना हुए। हथीन के डीएसपी सुरेश भड़ाना स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहे।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/