पलवल,24 जुलाई – कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल द्वारा कपास की फसल को लेकर गांव बंचारी में किसान मेले का आयोजन किया। किसान मेले में 400 किसानों ने भाग लिया। कृषि विज्ञान केंद्र भूपानी से डॉ विनोद मोहन, पशु विज्ञान केंद्र से डॉ रेखा दहिया,खंड कृषि अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार, सहायक कृषि अभियंता डॉ अमीन मलिक,बागवानी विभाग से कमल कुमार एवं खंड तकनीकी प्रबंधक पलवल श्री सुन्दर सिंह, खंड तकनीकी प्रबंधक होडल श्री रामदेव, कृषि विकास अधिकारी श्री मती नैन्सी, रूबी कुमारी सहायक तकनीकी प्रबंधक पलवल अतुल कुमार शर्मा ने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि कपास की फसल नकदी फसल है।
प्रदेश सरकार द्वारा कपास की फसल को बढ़ावा दिया जा रहा है। कपास की फसल के उत्पादन को बढ़ाने के लिए किसानों को फसल में लगने वाले विभिन्न प्रकार के कीट एवं उनके प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई है। कपास की फसल में लगने वाली गुलाबी सुंडी बीमारी के बारे में जागरूक किया गया।
गुलाबी सुंडी का लार्वा कपास के बीज कोर्षों को खाने के अलावा फूलों की कलियों और फूलों को खा जाता है। यह कीट कपास के बीजों को लिंट के माध्यम से बीजकोर्षों में छेद कर देता है। संक्रमित कलियां और अपरिपक्व बीजकोष बहुत जल्दी गिर जाते है। फसल में गुलाबी सुंडी बीमारी आने पर कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुसार दवाइयों का छिडक़ाव करें।
बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए कपास के खेतों में जल निकासी की व्यवस्था अच्छी होनी चाहिए। किसानों को कृषि विभाग,पशुपालन विभाग,मत्स्य विभाग ने अधिकारियों ने सरकार द्वारा चलाई गई स्कीमों के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया। खंड कृषि अधिकारी श्री देवेंद्र कुमार ने कार्यक्रम में आये सभी किसानों का आभार व्यक्त करते धन्यवाद दिया। गाँव बंचारी से किसान श्री जयपाल मेंबर,राधा रमन, राजेश नम्बरदार लोहिन, कुमर सिंह आदि किसानों ने भाग लिया