पलवल, 25 जुलाई (ब्यूरो) : प्रमुख सामाजिक संस्था श्री वैश्य अग्रवाल सभा पलवल द्वारा निर्मित ओमैक्स सिटी फेस पलवल में नव निर्मित बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्र “महाराजा अग्रसेन सेवा सदन” के आगामी 28 जुलाई को होने वाले उद्घाटन समारोह की तैयारियां पूरी कर लीं गई है तथा विभिन्न उपसमितियों का गठन किया गया है। समारोह को भव्य रूप देने के लिए श्री वैश्य अग्रवाल सभा की एक बैठक नव निर्मित भवन में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता सभा के प्रधान ओमप्रकाश गुप्ता ने की जबकि बैठक का संचालन महामंत्री शैलेंदर सिंगला ने किया।
बैठक में अलग अलग व्यवस्था कायम करने के लिए उप समितियों का गठन किया गया। भोजन उपसमिति में एक तरफ कमल मंगला, शिव गर्ग, महावीर गोयल, डॉ अशोक सिंगला, भूषण गोयल भण्डारण की व्यवस्था समाह लेंगें वहीँ गौरव गर्ग, अनिल गर्ग, वैभव गर्ग, दीपक गर्ग एवं योगेंदर गर्ग भोजन तैयार कराने एवं वितरण का कार्य करेंगें। रजिस्ट्रेशन समिति में गुलशन गोयल के नेतृत्व में महेन्दर सिंगला, महेन्दर शास्त्री, प्रमोद सिंगला एवं केएल गुप्ता को जिम्मेवारी सौंपी गई है। ओमप्रकाश गुप्ता, देवीचरण मंगला, सुरेशचंद मंगला, चंदीराम गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, बलराम गुप्ता, एसपी मित्तल, चन्दर प्रकाश गोयल, यशपाल मंगला, मास्टर घनश्याम दास, श्रीमती कविता मंगला स्वागत समिति के सदस्य बनाये गए हैं।
मंच संचालन की जिम्मेवारी ओमप्रकाश गुप्ता, शैलेंदर सिंगला एवं दिनेश अग्रवाल को सौंपी गई है। सभा के महामंत्री शैलेंदर ने बताया कि कार्यक्रम अनुसार 28 जुलाई को प्रातः 9 बजे हवन यज्ञ, 9.30 बजे से आगुन्तकों का पंजीकरण, 10.बजे महाराजा अग्रसेन सेवा सदन का उद्घाटन होगा। अतिथियों का स्वागत एवं उद्बोधन 10.30 बजे से होगा। उन्होंने बताया कि नव निर्मित भवन के उद्घाटन समारोह को भव्य बनाने के लिए पूर्व सांसद एवं जी नेटवर्क के चेयरमेन डॉ सुभाष चंद्रा, समाजसेवी एवं ओमेक्स ग्रुप के चेयरमेन रोहताश गोयल, पूर्व सांसद एवं अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमेन डॉ सुशील गुप्ता, हरियाणा सरकार के नव नियुक्त परिवहन एवं बाल विकास मंत्री अशीम गोयल, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार विपुल गोयल, पलवल के विधायक दीपक मंगला, फरीदाबाद के विधायक नरेंदर गुप्ता, पूर्व विधायक एवं अखिल भारतीय वैश्य महा सम्मलेन के राष्ट्रीय महामंत्री उमेश अग्रवाल,अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, गौ सेवा आयोग हरियाणा के पूर्व चेयरमैन भानी राम मंगला,महा अधिवक्ता एवं अध्यक्ष आर डब्लयूए ओमेक्स फेस -1, अतुल मंगला,अनिल प्रधान शेरगढ़ आदि राष्ट्रीय नेताओं को आमंत्रित किया गया है। जिनकी गरिमामयी उपस्थिति में एवं सभा के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में उद्घाटन समारोह सम्पन्न होगा। उन्होंने बताया इस अवसर निर्माण में सहयोग देने वालों को भी सम्मानित भी किया जाएगा।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/