राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मडकोला में दो ऑनलाइन काउंसलिंग के बाद शेष रिक्त सीटों का आबंटन संस्था स्तर पर ओपन काउंसलिंग(Open Counselling: ) के द्वारा किया जाएगा।
Open Counselling:कल तक आवेदन जमा कराएं
इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक एक अगस्त को चार बजे तक संस्थान में उपस्थित होकर जमा करा सकता है। आवेदन फॉर्म विस्तृत विज्ञापन सहित संस्थान की वेबसाइट https://gpmandkola.edu.in से भी डाउनलोड करके भरकर सभी आवश्यक दस्तावेज सहित व्यक्तिगत रूप से संस्थान में उपस्थित होकर जमा करा सकता है। पहले से किसी प्रकार की रैंक या ऑनलाइन भरे हुए फार्म पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। संस्थान स्तर पर ओपन काउंसलिंग के लिए आवेदन फार्म आवश्यक दस्तावेज सहित 1.8 2024 सांय 4:00 बजे तक जमा कराना आवश्यक है। बिना आवेदन फॉर्म भरे किसी भी अभ्यर्थी को संस्था स्तर पर ओपन काउंसलिंग के लिए योग्य नहीं माना जाएगा।
Open Counselling:संस्था स्तर पर काउंसलिंग प्रक्रिया इस प्रकार रहेगी
प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रताप सिंह चेची ने बताया कि दो अगस्त दोपहर बाद तीन बजे तक मेरिट लिस्ट डिस्प्ले कर दी जाएगी। यह मेरिट लिस्ट संस्था की वेबसाइट https://gpmandkola.edu.in पर भी देखी जा सकती है। पांच अगस्त को सुबह दस बजे से आरक्षण लागू करते हुए सभी वर्गों के अभ्यर्थियों का मेरिट के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया संस्था स्तर पर ओपन काउंसिल के द्वारा शुरू कर दी जाएगी। शेष रिक्त सीटें यदि रह जाती हैं तो छह अगस्त सुबह दस से ऑल इंडिया ओपन कैटेगरी की सीटों को छोड़कर, शेष सभी आरक्षित सीटों को हरियाणा ओपन जनरल कैटेगरी में मर्ज कर दिया जाएगा। उनको संस्था स्तर पर ओपन काउंसलिंग के द्वारा मेरिट के आधार पर भरा जाएगा।
इन दस्तावेज की जरूरत
काउंसलिंग के दिन अभ्यर्थी के पास मूल दस्तावेज व सभी दस्तावेज की स्वयं सत्यापित प्रति (तीन सेट), चार पासपोर्ट साइज फोटो, दाखिला फीस 4350/-रुपए (गर्ल्स व TFW के लिए 2850/- रुपए) संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश प्रक्रिया में भाग लिया जा सकता है। दाखिला फीस केवल एटीएम वह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ली जाएगी। हरियाणा निवासी के लिए फैमिली आईडी होना आवश्यक है। इसकी अतिरिक्त प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रताप सिंह चेची ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में भाग लेने के लिएअभ्यर्थी को व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होना आवश्यक है यदि ओपन काउंसलिंग के दौरान अभ्यर्थी लेट होता है या उपस्थित नहीं होता है तो अगले रैंक के अभ्यर्थी को दाखिला दे दिया जाएगा। और जब वह अभ्यर्थी दोबारा अथवा लेट उपस्थित होता है तो उस समय पर उपलब्ध सीटों पर उसको प्रवेश के लिए मौका दिया जाएगा।पूरी प्रवेश प्रक्रिया डिप्लोमा प्रोस्पेक्टस के अनुसार की जाएगी जो की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/