आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पलवल(ABVP Palwal: ) के प्रतिनिधि मंडल द्वारा उपायुक्त पलवल को शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल में 7 सदस्य रहे इस प्रतिनिधित्व का नेतृत्व विभाग संयोजक दीपक भारद्वाज नगर मंत्री शिवम मेहरा द्वारा किया गया।इस मौके पर एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री मंजीत ईगराह विशेष रूप से मौजूद रहें इस प्रतिनिधिमंडल में एबीबीपी के जिला जिला संयोजक चंद्रकांत नगर मंत्री शिवम मेहरा नगर सह मंत्री मोहित शर्मा नगर मंत्री मनमोहन नगर मंत्री शिव कुमार उपस्थित रहें।
ABVP Palwal: एबीवीपी ने अपने ज्ञापन में 17 मांगों को प्रमुखता से रखा है:-
1. सरकार विश्वविद्यालय भर्ती प्रक्रिया को बंद करने का आदेश वापस लेते हुए तुरंत प्रभाव से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करें
2.एमडीयू का रीजनल सेंटर पलवल में खोला जाए
3. एस डी कॉलेज को नव निर्माण नई बिल्डिंग अलॉट की जाएं
4.कॉलेज में सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए
5. छात्र संघ चुनाव कराया जाएं
6. खाली पड़े पदों को तुरंत प्रभाव से भरा जाएं
7. एग्रीकल्चर व मेडिकल एजुकेशन हेतु सरकारी कैंपस खोलें जाएं
8. सभी रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएं
9. स्वास्थ्य लाभ हेतु सभी कैंपसों में प्राथमिक चिकित्सा केंद्र खोलें जाएं
10. तहसील स्तर पर सरकारी पुस्तकालय खोलें जाएं
11. छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएं व ठोस कदम उठाए जाएं
12. शिक्षा के बढ़ते व्यापरीकरण को रोकने हेतु ठोस कदम उठाएं जाएं
13. चिराग योजना को तुरंत प्रभाव से बंद किया जाएं
14. सभी सरकारी स्कूलों की हालत को तुरंत प्रभाव से ठीक कराएं जाएं व मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं
15. खेल कूद संबंधित आवश्यक सभी सामग्री शिक्षण कैंपसों में उपलब्ध करवाई जाएं
16. सरस्वती महिला महाविद्यालय की गत् दिनों जलभराव से दीवार गिरी गई, ऐसे में बड़ा हादसा हो सकता था इसलिए ऐसे सभी कैंपसों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जिम्मेदारी अधिकारियों पर भी जल्द कार्रवाई हों
17. वोटर लिस्ट में मौजूद कामियों को दूर किया जाएं
मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे प्रदर्शन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सभी मांगों को जल्द से जल्द पूर्ण करने की बात रखीं अगर ऐसा नहीं होता है तो एबीवीपी पलवल द्वारा जिलेभर के सभी कैंपसों में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया जायेगा जिसके लिए कल प्रशासन जिम्मेदार होंगा।
लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/