उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में सेंट्रल बैंक ने फिल्म अभिनेता राजपाल यादव(Rajpal Yadav: ) की संपत्तियों को कुर्क कर लिया है। यह कदम तब उठाया गया जब यादव ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मुंबई से लिया गया भारी कर्ज चुकाने में विफलता दिखाई। इस कर्ज के लिए यादव ने अपने पिता नौरंग यादव के नाम पर पड़ी जमीन और भवन को बैंक में बंधक रखा था। कर्ज की वसूली में असमर्थता के कारण अब इन संपत्तियों पर कुर्की की कार्रवाई की गई है।
Rajpal Yadav: गेट पर लगाया कुर्की का नोटिस
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स शाखा की टीम दो दिन पहले शाहजहांपुर पहुंची। गोपनीय तरीके से उन्होंने यादव के कर्ज से जुड़ी करोड़ों की संपत्तियों को सील कर दिया। ये संपत्तियां सदर बाजार के पॉश इलाके, सेट एंक्लेव के पास स्थित हैं। बैंक कर्मचारियों ने इन संपत्तियों के गेट पर ताले डाल दिए और कुर्की का नोटिस लगा दिया।
राजपाल यादव की संपत्तियों को कुर्क करने की यह कार्रवाई उनके पिछले कर्जों की अदायगी में विफलता के चलते की गई है। इससे पहले भी, यादव को एक फिल्म के लिए लिया गया कर्ज चुकाने में नाकामी के कारण जेल की हवा खानी पड़ी थी। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा ने संपत्तियों की कुर्की की पुष्टि की है।
जेल भी जाना पड़ा है यादव को
राजपाल यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने फिल्म अता पता लापता बनाने के लिए 2010 में मुरली प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक माधो गोपाल अग्रवाल से उन्होंने पांच करोड़ रुपये लिए थे।
रुपये वापस न करने पर रकम बढ़कर दस करोड़ हो गई थी। इस प्रकरण में चेक बाउंस होने पर उन्हें जेल जाना पड़ा था। दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट ने मई में सुनवाई करते हुए राजपाल यादव को 14 करोड़ रुपये वापस करने का आदेश दिया था।