Sunday, September 8, 2024
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTपालतू कुत्ते को मास्क पहनाने की बात को लेकर भड़क गई महिला...

पालतू कुत्ते को मास्क पहनाने की बात को लेकर भड़क गई महिला कहा, “मैं नहीं पहनाऊंगी”

Google News
Google News

- Advertisement -

बीते कुछ समय में नोएडा से कुत्तों के काटने के एक के बाद एक मामले सामने आ रहे थे। जिसके बाद नोएडा अथॉरिटी ने सख्ती से इस मामले पर कदम उठाते हुए ऐसी घटनाओं पर जुर्माने के आदेश दे दिए थे। हांलाकि इस घोषणा के बाद नोएडा में कुत्तों के काटने के मामलों में गिरावट तो आई है। लेकिन कुछ लोग अब भी लापरवाही बरत रहे हैं। दूसरों की चिंता किए बगैर सोसायटी की लिफ्ट में कुत्तों को लेकर चढ़ रहे हैं। जिसके चलते अब बवाल मचने लगा है। दरअसल नोएडा से एक वीडियो सामने आया है जिसमे एक महिला लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते को ले जाती नज़र आ रही है। इस दौरान महिला ने अपने कुत्ते को मास्क भी नहीं पहना रखा था। उसी लिफ्ट एक प्रेग्नेंट लेडी और एक शख्स ने उस महिला से कुत्ते को मास्क पहनाने को कहा तो वह महिला भड़क गई। प्रेग्नेंट लेडी ने सिर्फ कुत्ते को मास्क पहनाने के लिए कहा था ताकि वह किसी को काट ना ले। लेकिन महिला ने उसकी एक ना सुनी और अपने कुत्ते को मास्क पहनाने से इंकार कर दिया।

महिला ने कुत्ते को मास्क पहनाने से किया इंकार
इस दौरान वीडियो में एक व्यक्ति यह भी कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि ‘प्रेग्नेंट लेडी है अगर इन्हें कुत्ते ने काट लिया तो कितने इंजेक्शन लगवाने पड़ेंगे।’ इस बीच प्रेग्नेंट लेडी कहती हुई नज़र आती है कि’ आपको दिखता नहीं है सोसाइटी में कितनी प्रॉब्लम हो रही हैं। थोड़ा सा भी सेंस है आपको? जब कुत्ते काटते हैं तो न्यूज चैनल्स पर सीसीटीवी फुटेज चलते हैं। ‘जिसके जवाब में महिला कहती है कि’ आप जैसे लोगों की वजह से ही न्यूज़ चैनल्स पर चलते हैं। वरना गांव में लोगों को कुत्ते नहीं काटते हैं। सिर्फ आप जैसे लोगों को ही कुत्ते काटते हैं। जिसके बाद महिला यह भी कहती है कि’ मैं कुत्ते को मास्क नहीं पहनाऊंगी।’

यूजर्स के क्या आए रिएक्शन?
महिला की इस हरकत के बाद से सोशल मीडिया यूजर्स भी भड़के हुए नज़र आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘इस महिला को तो जेल भेज देना चाहिए।’ वहीं दूसरे ने कहा, ‘कुत्ते को मास्क नहीं पहना सकती ये महिला। दिल में इतनी नफरत रख कर कैसे जी लेते हैं ये तथाकथित जानवर प्रेमी लोग।’ इसके अलावा कुछ ऐसे भी यूजर्स थे जो महिला के सपोर्ट में दिखे। एक यूजर ने लिखा, ‘इंसानों से ज्यादा खतरनाक नहीं है यह मासूम। वो तो सिर्फ खड़ा है किसी को नुकसान भी नहीं पहुंचा रहा। लेकिन ये जो मोहतरमा मास्क के लिए बोल रहीं हैं वो तो शायद इससे भी ज्यादा खतरनाक हैं। तभी तो उस बेचारे का घर छुड़वाने पर लगी हुई हैं।’

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Jammu-Kashmir:  आचार संहिता उल्लंघन पर 9 प्राथमिकी, 5 सरकारी कर्मचारी निलंबित

जम्मू-कश्मीर(Jammu-Kashmir:  ) में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नौ प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और पांच सरकारी कर्मचारियों को निलंबित कर दिया...

Jammu-Shah: शाह ने कहा, जम्मू ही तय करेगा जम्मू-कश्मीर में सरकार की दिशा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Jammu-Shah: ) ने शनिवार को भाजपा के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि जम्मू क्षेत्र...

कैसा समाज चाहिए? यह हमें ही तय करना होगा

भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता है। भीड़ हिंदू, मुसलमान, सिख या ईसाई नहीं होती है। भीड़ बस भीड़ होती है जिसमें शामिल प्रत्येक व्यक्ति एक...

Recent Comments