Wednesday, March 12, 2025
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaAravali Vulture: भारत में विलुप्त होते गिद्धों पर WWF की पहल, अरावली...

Aravali Vulture: भारत में विलुप्त होते गिद्धों पर WWF की पहल, अरावली में दिखे 20 गिद्ध

Google News
Google News

- Advertisement -

मिस्र और भारतीय गिद्धों के लिए प्रसिद्ध अरावली (Aravali Vulture: )की बयाना पहाड़ियों में विश्व वन्यजीव कोष (WWF) ने लगभग 20 गिद्ध देखे हैं। यह प्रजाति विलुप्त होने के खतरे का सामना कर रही है। परियोजना के सदस्यों द्वारा देखे गए गिद्धों में ‘व्हाइट-रम्प्ड’ या ‘बंगालेंसिस’ गिद्ध भी शामिल हैं।

Aravali Vulture: 31 अगस्त को गिद्दों की गिनती शुरू की गई

WWF ने इस साल 31 अगस्त को गिद्धों की गिनती की पहल शुरू की थी, जो एक राष्ट्रव्यापी नागरिक-विज्ञान पहल है जिसे देश में गिद्धों की तेजी से घटती संख्या की निगरानी और संरक्षण के लिए तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम ‘बर्ड काउंट इंडिया’ के सहयोग से चलाया जा रहा है। गिद्ध चूहों और सांपों का सफाया करके पारिस्थितिक संतुलन बनाए रखने में योगदान देते हैं।

गिद्द को देखना हुआ दुर्लभ

भारतीय गिद्ध भूरे रंग के शरीर, काले पंख और पीले रंग की चोंच के लिए जाने जाते हैं। भोजन की उपलब्धता में कमी, घोंसले के स्थानों के नष्ट होने और खाई के नजदीक हलचल की वजह से इन्हें देखना दुर्लभ हो गया है। पिछले तीन वर्षों से बयाना अरावली पहाड़ियों में इन पक्षियों का अध्ययन कर रहे एक स्थानीय संरक्षणकर्ता के अनुसार यह क्षेत्र मिस्र और भारतीय गिद्धों के लिए जाना जाता है और सर्दियों में हिमालयी गिद्धों के भी देखे जाने की सूचना मिली है।

अक्टूबर में होता है प्रजनन का समय

इस क्षेत्र में गिद्धों का प्रजनन का समय अक्टूबर में शुरू होता है और जोड़ा बनाने की गतिविधियां नवंबर में होती हैं। WWF-इंडिया के परियोजना अधिकारी हेमेन्द्र कुमार ने बताया, “प्रत्येक जोड़ा आमतौर पर इस अवधि के दौरान केवल एक अंडा ही देता है।” संरक्षणकर्ता ने बताया कि गिद्धों को यहां वर्षों से देखा जा रहा है, ज्यादातर सूर्योदय और सूर्यास्त के समय। उन्होंने बताया कि गिद्धों की गिनती सूर्योदय के समय की जाती है, क्योंकि कुछ गिद्ध भोजन के लिए आस-पास के क्षेत्रों में चले जाते हैं और कई दिनों तक वापस नहीं आते।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी

शेयर मार्किट में निवेश के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी के मामले में दो आरोपियो को साइबर थाना सेन्ट्रल की टीम ने...

Haryana local body election result : हथीन में भी खिला कमल, बीजेपी की रेणु लता 1263 वोटों से जीती

हथीन। नगर पालिका के चेयरपर्सन के चुनाव में BJP प्रत्याशी रेणु लता विजयी रहीं।  उन्होंने   पार्टी से बगावत कर चुनाव लड़ीं आभा रविन कुमार...

Recent Comments