हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट(Haryana-Julana Seat: ) पर इस बार का चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है, क्योंकि यहां दो महिला पहलवानों और एक पायलट ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है। कांग्रेस की ओर से विनेश फोगाट, आम आदमी पार्टी (आप) की कविता दलाल और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कैप्टन योगेश बैरागी आमने-सामने होंगे।
Haryana-Julana Seat: राजनीतिक अखाड़े में उतरीं विनेश फोगाट, बीजेपी और आप ने भी कसे कमर
कांग्रेस की उम्मीदवार विनेश फोगाट, जो भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के आंदोलन में सबसे आगे रही थीं, अब राजनीति में कदम रख रही हैं। उनके खिलाफ भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को मैदान में उतारा है, जो एयर इंडिया की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं। वहीं, आप ने ‘लेडी खली’ के नाम से मशहूर कविता दलाल पर दांव खेला है।जुलाना विधानसभा सीट तब सुर्खियों में आई जब कांग्रेस ने इस जाट बहुल निर्वाचन क्षेत्र से ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट को चुनाव मैदान में उतारा। फोगाट का कहना है कि वह जुलाना की बहू के तौर पर वोट मांग रही हैं, जबकि कविता दलाल खुद को जुलाना की बेटी बताकर वोट मांग रही हैं।
भाजपा, कांग्रेस, आप और जजपा के बीच चतुष्कोणीय मुकाबला
भाजपा उम्मीदवार बैरागी वर्तमान में हरियाणा भाजपा की युवा शाखा भाजयुमो के उपाध्यक्ष हैं और उन्होंने चुनाव में कड़ी मेहनत का वादा किया है। वहीं, जजपा ने मौजूदा विधायक अमरजीत ढांडा को फिर से मैदान में उतारा है, जो अपने किए गए कार्यों के बल पर जनता से समर्थन मांग रहे हैं।
जुलाना के 1.85 लाख मतदाताओं का फैसला करेगा चुनाव
जुलाना विधानसभा क्षेत्र के 1.85 लाख मतदाताओं में से 40 प्रतिशत जाट समुदाय से हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में ब्राह्मण और अनुसूचित जाति के लोगों की भी महत्वपूर्ण मौजूदगी है। देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना नेता चुनती है।यह इन तीनों उम्मीदवारों के लिए पहला चुनाव है। राज्य की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना आठ अक्टूबर को होगी। अब देखना है कि जुलाना की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है और कौन सा उम्मीदवार इस दिलचस्प मुकाबले में बाजी मारता है।