कांग्रेस प्रत्याशी और(HR PALWAL POLLS: ) पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने पलवल में विधानसभा चुनाव में धांधली कराने का आरोप जिला प्रशासन और पुलिस पर लगाया है। सोमवार को अपने निवास पर आयोजित पत्रकार वार्ता में दलाल ने आरोप लगाया कि पुलिस अधीक्षक और जिला प्रशासन ने भाजपा के इशारे पर मतगणना वाले दिन सुबह तड़के तीन बजे ईवीएम मशीनों वाले कक्ष के कैमरे बंद कर गड़बड़ी कराई। उन्होंने बताया कि कैमरे बंद होने की शिकायत तुरंत निर्वाचन अधिकारी और चुनाव पर्यवेक्षक से की गई, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इतना ही नहीं, कैमरे बंद होने के दौरान की ईवीएम कक्ष का रिकार्ड मांगने पर भी जिला प्रशासन ने उपलब्ध नहीं कराया।
HR PALWAL POLLS: चुनाव आयोग से जांच कराने की मांग
मंत्री दलाल ने बताया कि इस मामले में उन्होंने सभी शिकायतों और निर्वाचन अधिकारी को फोन और लिखित में की गई शिकायतों को सलग्न कर चुनाव आयुक्त भारतीय चुनाव आयोग को जांच कराने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। दलाल का कहना है कि मतगणना से ठीक पहले सुबह तड़के 2 बजकर 58 मिनट पर अचानक ईवीएम वाले कमरे के कैमरे बंद कर दिए गए। इस बात की जानकारी होते ही उन्होंने और उनके प्रतिनिधि ने निर्वाचन अधिकारी और एसडीएम से शिकायत की, तो उनका जवाब था कि तकनीकी कमी के कारण कैमरे बंद हुए हैं, लेकिन रिकॉर्डिंग चालू है।चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा गया है कि 2 बजकर 58 मिनट से सुबह 3 बजकर 36 मिनट तक कैमरे बंद रहने और उस दौरान की ईवीएम मशीनों वाले कमरे का रिकार्ड मांगा जा रहा है, लेकिन जिला प्रशासन उपलब्ध नहीं करा रहा है। इससे गड़बड़ी की आशंका है।
भाजपा उम्मीदवार पर पैसे बांटने का आरोप
इसके अलावा, दलाल ने बताया कि मतदान से एक दिन पहले चार अक्टूबर की रात को भाजपा उम्मीदवार के साथियों ने हथियार के बल पर मतदाताओं को डराने का प्रयास किया। उन्होंने खुद मौके पर पहुंचकर उन बदमाशों को हथियार और गाड़ी सहित पुलिस के हवाले किया, लेकिन कैंप थाना पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। इसी तरह से हथीन गेट पुलिस चौकी प्रभारी को भाजपा उम्मीदवार के रुपये बंटवाने की शिकायत की गई, लेकिन पुलिस ने उसमें भी कोई कार्रवाई नहीं की।उन्होंने बताया कि सभी हालातों की जानकारी लेते हुए अब चुनाव आयोग से शिकायत की गई है। यदि इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई, तो अदालत का भी सहारा लिया जाएगा।