Friday, November 22, 2024
17.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeLATESTYahya Sinwar: मारा गया हमास का चीफ, इस्राइल ने दिखाए सबूत!

Yahya Sinwar: मारा गया हमास का चीफ, इस्राइल ने दिखाए सबूत!

Google News
Google News

- Advertisement -

गाजा में इस्राइली रक्षा बल (IDF) ने गुरुवार को एक अभियान के दौरान हमास के तीन लड़ाकों को मार गिराया। शुरुआत में IDF और इस्राइली सुरक्षा एजेंसी (ISA) यह जांच कर रहे थे कि क्या इनमें हमास नेता याह्या सिनवार शामिल है। बाद में IDF ने पुष्टि की कि सिनवार मारा गया है। सेना के अनुसार, जिस इमारत में यह लड़ाके मारे गए, वहां किसी बंधक की मौजूदगी के संकेत नहीं मिले हैं। अभियान के दौरान क्षेत्र में सतर्कता बरती जा रही है। इस्राइली विदेश मंत्रालय और प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि की है।

यह घटना तब सामने आई है जब कुछ हफ्ते पहले इस्राइल ने लेबनान में हवाई हमलों के जरिए हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया था। इससे पहले हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान में एक हमले में हत्या हो गई थी, जिसके लिए तेहरान और हमास ने इस्राइल को दोषी ठहराया था। हालांकि, इस्राइल ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। हानिया की हत्या के बाद याह्या सिनवार को हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख बनाया गया था। सिनवार को 7 अक्टूबर को इस्राइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता है।

हाल ही में IDF ने गाजा में हमास के कई शीर्ष अधिकारियों को मार गिराया, जिनमें हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा और सुरक्षा विभाग के प्रमुख समह अल-सिराज शामिल थे। मंगलवार को IDF ने बताया कि जबालिया में हवाई हमलों में हमास के करीब 20 लड़ाके मारे गए। साथ ही, सेना ने हथियारों के एक डिपो को भी नष्ट किया। IDF ने कहा है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक आतंकवादी समूहों का बुनियादी ढांचा पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता।

IDF ने सोमवार को उत्तरी गाजा के हनून, जबालिया और बीतलहिया में फिलिस्तीनियों को चेतावनी दी थी कि वे दक्षिण गाजा के उस क्षेत्र में चले जाएं जिसे इस्राइल ने सुरक्षित क्षेत्र घोषित किया है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पुष्टि की है कि हमास के नेता याह्या सिनवार मारे गए हैं। उन्होंने अपने सहयोगियों को निर्देश दिया है कि इस्राइली बंधकों के परिवारों को इस बारे में सूचित किया जाए।

याह्या सिनवार कौन था?

याह्या सिनवार गाजा पट्टी में हमास का प्रमुख नेता था और 7 अक्टूबर को इस्राइल पर हुए हमले का मास्टरमाइंड माना जाता था। वह 24 साल इस्राइली जेल में कैद रहा था और गिलाद शालित की रिहाई के बदले 1027 कैदियों में शामिल था। सिनवार ईरान के साथ घनिष्ठ संबंध रखता था और हमास के कट्टरपंथी गुट का नेतृत्व करता था। इस्राइल के “मोस्ट वांटेड” लोगों की सूची में वह सबसे ऊपर था।

7 अक्टूबर के हमले में 1200 से अधिक इस्राइली मारे गए

7 अक्टूबर को दक्षिण इस्राइल में हमास के हमले में 1200 से अधिक इस्राइली नागरिक मारे गए और लगभग ढाई सौ लोगों को बंधक बना लिया गया। इसके जवाब में इस्राइल की कार्रवाई में अब तक 40,000 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिक मारे जा चुके हैं। इस युद्ध की लपटें अब लेबनान और ईरान तक फैल चुकी हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Maharashtra exit poll 2024: NDA को बहुमत के आसार, MVA को झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मतदान के परिणामों को लेकर चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों ने अपनी भविष्यवाणियाँ प्रस्तुत की हैं। दो प्रमुख एजेंसियों, ‘एक्सिस माई...

Bihar business connect 2024: निवेशकों के लिए एक नया अवसर, 19 दिसंबर से आगाज

बिहार सरकार ने राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वाकांक्षी योजना शुरू की है। 19 और 20 दिसंबर को पटना में...

Adani: गौतम अदाणी पर 2,200 करोड़ रुपये की रिश्वत देने का आरोप

21 नवंबर को अमेरिकी अभियोजकों ने उद्योगपति गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी समेत सात अन्य व्यक्तियों पर भारतीय अधिकारियों को रिश्वत देने...

Recent Comments