दिल्ली हाफ मैराथन आयोजित होने के कारण रविवार को तड़के सवा तीन बजे से मेट्रो का परिचालन होगा। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली-टर्मिनल तीन) और ग्रे लाइन (द्वारका-ढांसा बस स्टैंड) को छोड़कर अन्य सभी मेट्रो कॉरिडोर पर तड़के सवा तीन बजे से सेवा उपलब्ध होगी।
दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों का कहना है कि हाफ मैराथन में भाग लेने वाले धावकों को जरूरत के अनुसार नि:शुल्क क्यूआर कोड टिकट दिया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि हाफ मैराथन में हिस्सा लेने वाले धावक आयोजकों से विशेष क्यूआर कोड वाले कलाई बैंड ले सकते हैं।
तड़के सवा तीन से चार बजे तक 15 मिनट के अंतराल पर मेट्रो का परिचालन होगा। सुबह चार से छह बजे के बीच 20 मिनट के अंतराल पर मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी। सुबह छह बजे से सभी कॉरिडोर पर अपने निर्धारित समय से मेट्रो उपलब्ध होंगी।