सलमान खान के पिता, सलीम खान, ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों को लेकर अपना बयान जारी किया है। सलीम खान ने कहा कि सलमान को माफी मांगने की कोई आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उसने कभी किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है, यहां तक कि एक कॉकरोच को भी नहीं मारा है। उन्होंने इसे जबरन वसूली का मामला बताते हुए कहा कि पिछले साल से सलमान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, और बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से स्थिति और बिगड़ गई है।
सलीम खान ने एक इंटरव्यू में कहा, “माफी मांगने का मतलब यह होगा कि हमने कुछ गलत किया है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। सलमान ने कभी किसी जानवर को नुकसान नहीं पहुंचाया। हमारा ऐसा कोई स्वभाव नहीं है।” उन्होंने आगे कहा, “सलमान खान से माफी मांगने की बात करना अनुचित है। सलमान ने न किसी अपराध को अंजाम दिया और न ही किसी की जान ली।”
सलीम खान ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि सलमान को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “क्या सलमान ने कोई अपराध किया है? क्या आपने खुद देखा है या इसकी जांच की है? हमने तो कभी बंदूक तक का इस्तेमाल नहीं किया है। सलमान उस समय वहां मौजूद भी नहीं था। उसे जानवरों से बेहद लगाव है, वह उनका नुकसान नहीं कर सकता।”
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बारे में बात करें तो 12 अक्टूबर की रात को महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है, और लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। इस घटना के बाद से सलमान खान को बार-बार धमकियां मिल रही हैं।