Monday, November 25, 2024
15.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiबोधिवृक्ष

बोधिवृक्ष

Google News
Google News

- Advertisement -

लिंकन बोले, मुझे अपने मोची पिता पर गर्व है
अशोक मिश्र

संयुक्त राज्य अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति थे अब्राहिम लिंकन। वह अश्वेत थे। 15 अप्रैल 1865 में उनकी हत्या कर दी गई थी। लिंकन का बचपन बहुत गरीबी में बीता था। लेकिन उनमें हालात से लड़ने और पढ़ने का जुनून था। यही वजह थी कि वह तमाम विपरीत परिस्थितियों से लड़ते हुए सफलता के सर्वोच्च शिखर तक पहुंचे। अमेरिका जैसे देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए। लिंकन के पिता थॉमस लिंकन और उनकी मां नैंसी हैंक्स लिंकन शुरुआती दौर में बढ़ई और मोची का काम करते थे। बाद में उन्होंने स्थिति सुधरने पर केंटकी में सैकड़ों एकड़ जमीनें खरीदीं, लेकिन वह उनके नाम नहीं हो सकीं। इस पर वह अपने परिवार के साथ इंडियाना चले गए और करीब 80 एकड़ जमीन खरीदी। बात तब की है, जब अब्राहिम लिंकन अपनी योग्यता और लोकप्रियता के बल पर अमेरिका के सोलहवें राष्ट्रपति बने। जब वह राष्ट्रपति के रूप में अपना पहला भाषण देने के लिए खड़े हुए, तो उन लोगों को जो अब्राहिम लिंकन को पसंद नहीं करते थे, उनमें से एक ने कहा कि मिस्टर लिंकन आपको मालूम है, आपके पिता हमारे परिवार के लिए जूते बनाया करते थे। वह आदमी लिंकन को मोची का बेटा बताकर उनका अपमान करना चाहता था। लेकिन लिंकन ने बड़े गौर से उसकी बात सुनी और कहा कि यह सच है कि मेरे पिता आपके जूते बनाया करते थे, लेकिन आपको उन जूतों से कभी शिकायत नहीं रही होगी। वह अपना काम बड़ी मेहनत और ईमानदारी से करते थे। मुझे अपने पिता पर गर्व है। आपको मुझ से भी कभी शिकायत नहीं होगी। मैं जिस पद पर हूं, उस दायित्व का निर्वाह बड़ी ईमानदारी से करूंगा। यह सुनकर मजाक उड़ाने वाला आदमी लज्जित होकर अपने स्थान पर बैठ गया।

अशोक मिश्र

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments